क्षेत्रीय
14-Sep-2020

1 बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसपहरा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में झाम सिह धुर्वे नामक ग्रामीण की मौत हो गई थी। मृत ग्रामीण के परिजनों से मिलने के लिए मध्य प्रदेश शासन के आयुष व जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे ग्राम देवगांव मिलने पहुंचे और उन्हें तात्कालिक सहायता के रूप में एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया। परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भरोसा भी दिया।उल्लेखनीय है कि विगत 6 सितंबर को यह मुठभेड़ हुई थी व पुलिस ने 7 सितंबर को घटना स्थल बसपहरा के जंगल से झाम सिंह की लाश बरामद की थी। 2 बालाघाट से बैहर मार्ग के बंजारी घाटी के समीप २८-२९ अगस्तहुई भारी वर्षा के चलते तीन जगह पर भूस्लखन होने के कारण सडक़ धस गई थी।जिसके कारण आवागन बांधित रहा। जिसके चलते एक सप्ताह के बाद दो पहिया औरचार पहिया वाहनो का आवगमन चालू हो गया था। किंतु जिला प्रशासन के द्वाराअभी हाल ही मे दो दिन पूर्व उक्त मार्ग को पूर्ण रूप से आवगमन के लिएप्रतिबंधित कर दिया है। जिससे बंजारी क्षेत्र के करीब ३ ग्राम पंचायत केकरीब एक दर्जन गांवो वालो का सडक़ संपर्क जो जिला मुख्यालय बालाघाट सेपूरी तरह कट गया है। 3 समर्थन मूल्य पर किसानो से खरीदी गई धान की राईस मिलर्स केद्वारा जो मिलिंग की गई है उस चावल को जिले के विभिन्न गोदामो मेंभंडारित किया गया था। उनका सेंपल लेने के लिये राज्य शासन के आदेशानुसारनागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों का एक दल बालाघाट पहुचा है जो गोदामोसे सेंम्पल एकत्रित कर रहा है। जानकारी अनुसार इस दल में सागर केक्षेत्रिय प्रबंधक जगदीश शास्वत भी शामिल है। इस दल के द्वारा जिले के उनसभी गोदामो से चांवल का नमूना लिया जा रहा है जो राईस मिलर्स के द्वारानागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों के संरक्षण में अमानक स्तर का चांवलमिलिंग कर भंडारित करवाया गया था। उक्त दल ने वारासिवनी स्थित एफसीआई औरसील किये गये स्वेता वेयर हाउस से भी सेंपल लिया है। 4 प्रतिवर्ष मप्र खेल विभाग के द्वारा प्रदेश के सभी जिलोंओलंपिक खेलो का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन यह खेल का आयोजन इस वर्षकोरोना माहमारी और सरकार के पास बजट का अभाव को देखते हुए नही किया जारहा है। जिसके कारण जिले की खेल प्रतिभावान खिलाडिय़ो को इस वर्ष अपनीप्रतिभा नही दिखा पाएंगे। हांलाकि सरकार के पास बजट नही होने से खेलविभाग आज बजट के अभाव मे जी रहा है। वही दूसरी ओर सालो का आयोजन पर इसवर्ष कोरोना का ग्रहण लग चुका है। हालांकि इस प्रतियोगिता में जिले के१० ब्लाकों से विभिन्न खेल के खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपना कला का प्रदर्शनकरते थे। परंतु इस वर्ष इन खिलाडिय़ो की कला पर कोरोना काल और सरकार केबजट ने ग्रहण लगा दिया है। 5 प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के लोगोंको पक्के मकान का लाभ दिलाना एवं ग्रामीण क्षेत्र को समृद्ध बनाना हैपरंतु कुछ सरपंचों के द्वारा योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही हो और जमकरलीपापोती किया जा रहा है। इसी तरह का एक मामला चांगोटोला क्षेत्रअंतर्गत प्रतापपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हो रहाभ्रष्टाचार प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है पंचायत के सरपंच सचिव के द्वाराग्रामीण अंचल के ठेकेदारों से मिलकर सभी आवास योजना के हितग्राहियों केमकान को ठेकेदार के द्वारा बनवाया जा रहा है जिसमें पंचायत के सरपंच सचिवकमीशन के चक्कर में हितग्राहियों के मकान में अनियमितता बरतने का आरोपलगाया गया है। वही यह भी बताया गया कि प्रतापपुर पंचायत मेंप्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण किए जा रहे मकानों को ६ लोकल केठेकेदार मिलकर बना रहे हैं जिनके पास ना तो रजिस्ट्रेशन नंबर है और ना हीकाम का कोई तजुर्बा । 6 आवारा मवेशियों की धमाचौकडी से उत्पन्न समस्या वर्तमान मेंअपना व्यापक रूप धारण करने लगी है। क्योंकि आवारा मवेशियों को लेकर जोस्थिति में पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय में थी वहीं स्थिति आज सत्तापरिवर्तन के पश्चात भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी है।सडक़ों पर बैठे मवेशी किसी न किसी दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बनरहे हैं। इनका सडको पर बैठे रहने के कारण वाहन चालकों को दुर्घटना काशिकार होकर असमय काल के गाल में समाना पड़ रहा है। 7 जिले के खिलाडिय़ो को अच्छी सुविधा और खेल प्रतिभा को निहारनेके लिए विगत वर्ष तात्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शहर के मुलनास्टेडियम मे ग्रास फील्ड का भुमिपूजन किया गया था। लेकिन यह भूमिपूजन तकतक सही रहा जब तक कांग्रेस सरकार थी जिसके बाद सरकार के बदलने के बाद यहकार्य आज धीमा हो गया। जिसके बाद खेल प्रेमियो के द्वारा प्रशासन कोज्ञापन सौपकर अवगत कराया गया था। जिस दौरान यह कार्य वर्तमान समय मेंचलने के बाद भी कोरोना की मार ओर बारिश की वजह से पीछे चला गया है। इसकार्य के लिए शासन से २५ लाख की राशि स्वीकृत हुई है। लेकिन कोरोना कॉलके आढ़ में इस कार्य को रोक दिया गया था जिसके चलते बालाघाट जिले केखिलाडडिय़ों में काफी नाराजगी दिखाई दे रही थी। 8 तिरोड़ी नगर के वार्ड नं.2 स्थित साईं मंदिर में चांदी से बने छत, चांदी का मुकुट, दो छोटी मूर्ति सहित दान पेटी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया रविवार की रात्रि मंदिर का ताला तोड़कर दिया घटना को अंजाम। और लगभग 50000 की हुई चोरी सोमवार की सुबह 5.30 बजे प्रतिदिन की तरह मंदिर का पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुचा तो उन्हें उसका ताला टूटा दिखा तथा दानपेटी सहित छत्र, मुकुट,झूला और दो छोटी मुर्तिया गायब दिखी। 9 उकवा निवासी शंकर सिंह जिसकी 6 अप्रैल 2012 को सड़क हादसे में मौत हो चुकी है जिनकी पत्नी मीरा एवं बेटी योगमाया को 07 अप्रैल 2018 को प्रकाशित बालाघाट एक्सप्रेस समाचार पत्र में मृत बताया गया । खुद को योगमाया की सौतेली माँ बताने वाली ललिता नामक महिला ने 06/04/2018 को गर्रा रेलवे क्रासिंग में मरने वाली युवती को अपनी सौतेली बेटी योगमाया के नाम से शिनाख्त कर दी ये कहकर की योगमाया मेरे पास 900 सौ रु मागने के लिए आई थी जबकी योगमाया उस समय अपनी माँ मीरा के साथ हैदराबाद में मजदूरी कर रही थी ललिता नामक महिला ने यह भी बताया की योगमाया की माँ 11 साल पहले मर चुकी है जो की आज भी जिन्दा है । ऐसा करने के पीछे उक्त महिला का क्या मकसद है ये जानने के लिया माँ बेटी शासन प्रशासन से गुहार लगा रही है । बीएमओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सांैपा ज्ञापन जिले में कोविड़ १९ में भारी अनियमितता, बीएमओ पर खण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में उल्लेख कर बताया कि जिले में कोविड १९ के नाम से डॉ. रविन्द्र ताथोड़ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वारासिवनी द्वारा महिला कर्मचारियों को जिनकी कोविड १९ की न ही जांच हुई न सेंपल भेजा गया। बगैर सेंपल तथा जांच के महिलाओं को पॉजिटिव बता दिया गया। आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर सेंट मेरी स्कूल के सामने होंडा मोटरसाइकिल एमपी-50 एमबी 0725 मे धापेवाडा समनापुर की तरफ से 60 लीटर हाथ भट्टी शराब परिवहन करते हुये आरोपी रंजीत चौहान एवं अरूण ग्वालिश्वर निवासी वार्ड न-1 बूढ़ी बालाघाट को आबकारी अधिनियम मे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है। परिवहन मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया हैं।


खबरें और भी हैं