क्षेत्रीय
आष्टा तहसील कि नगर परिषद कोठरी में सड़क हादसा हुआ जिसमें अनियंत्रित होकर टेंपो ट्रेलर्स बस पलट गई वाहन में लगभग 10 से 12 लोग सवार थे इन सभी में ड्राइवर को मामूली चोट आई है। बाकी सभी लोग स्वास्थ्य है। घटना की सूचना मिलते ही अमलाहा चौकी प्रभारी अमर नायक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल ड्राइवर को 108 एंबुलेंस की मदद से आष्टा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग धूलिया महाराष्ट्र से हजारीबाग झारखंड जा रहे थे।अमलाहा चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई महिला सड़क पार कर रही थी जिसे बचाने के कारण दुर्घटना घटित हुई।