राष्ट्रीय
22-Feb-2021

होटल में मृत मिले सांसद दादरा और नगर हवेली से लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर दक्षिण मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया है। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।डेलकर निर्दलीय सांसद थे। 1989 में वे पहली बार सांसद बने। तब से अब तक वे 7 बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके थे। बंगाल अब पोरिबर्तन का मन बना चुका - प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को महीने में तीसरी बार पश्चिम बंगाल पहुंचे। हुगली में उन्होंने कहा कि अब पश्चिम बंगाल पोरिबर्तन (बदलाव) का मन बना चुका है। TMC पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मां, माटी, मानुष की बात करने वाले बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। इधर, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यक्रम से दूर ही रहीं। पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार गिर गई। मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी सोमवार को बहुमत साबित नहीं कर सके और अपने विधायकों के साथ सदन से वॉकआउट कर दिया। कुछ देर बाद ही वे राजभवन पहुंचे और उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। दो दिन के वायनाड दौरे पर राहुल गांधी राहुल गांधी सोमवार को दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे। यहां उन्होंने ट्रैक्टर रैली समेत कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने महात्मा गांधी नेशनल रूरल इम्पलॉयमेंट गारंटी एक्ट का मजाक उड़ाया। इसे भारतीयों का अपमान बताया। लेकिन, कोविड के दौर में इसी मनरेगा का इस्तेमाल गरीबों की आय बढ़ाने में किया। गरीबों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए। अव कोरोना का मेडीक्लेम मिलेगा बीमा रेग्युलेटर भारतीय बीमा विकास प्राधिकरण के एक आदेश से हेल्थ बीमा पॉलिसी लेने वाले ग्राहकों की चांदी हो गई है। अस्पताल भी अच्छा खासा कमाएंगे। लेकिन बीमा कंपनियों पर इसका बहुत बड़ा बोझ पड़ने वाला है। यह बोझ बीमा कंपनियां पॉलिसीज के रिन्युअल के समय ग्राहकों पर डालने वाली हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने की भारत की प्रशंसा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने कहा कि भारत ने अफ्रीकी महाद्वीप के साथ अपने विशाल और बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ाने का प्रयास किया है। भारत-अफ्रीका मंच के अगले संस्करण के लिए मॉरीशस अधिक भूमिका निभाने की इच्छा रखता है। UP के बजट में अयोध्या के लिए 300 करोड़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ में बजट सत्र शुरू हो गया है। देश के सबसे बड़े राज्य UP में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5.50 लाख करोड़ का बजट पेश किया। उधर, बिहार में बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में पेपर लीक का मामला उठाया। 4 हफ्ते के लिए सुनवाई टली विवादित ट्वीट मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल के लिए राहत मिल गई है। दरअसल, मामले पर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना की कार्यवाही को चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें कि अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने पिछले साल 2020 में अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के लिए अपनी सहमति दी थी। कोर्ट ने एक्टिविस्ट दिशा को एक दिन की रिमांड पर भेजा किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी थी। शुक्रवार को दिशा की रिमांड 3 दिन बढ़ा दी गई थी, जो आज पूरी हो रही थी। इस मामले में सह-आरोपी निकिता जैकब और शांतनु मुलुक से साइबर सेल में पूछताछ की जा रही है। सेंसेक्स 1145 अंक फिसलकर 49744 पर बंद कोरोना के बढ़ते मामलों से निवेशकों ने सोमवार को जमकर शेयर बेचे। इसके चलते शेयर बाजार लगातार पाचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। BSE सेंसेक्स 1,145 अंक नीचे 49,744.32 पर बंद हुआ है। सुबह इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर 50,986.03 को भी टच किया।


खबरें और भी हैं