1 जबलपुर में नशे की हालत में गाड़ी चलाना मामूली बात हो चली है।चाहे इसके चलते कोई दुर्घटना ही क्यों न हो जाए। ऐसा ही एक मामला सामने आया भंवर ताल के पास। चेकिंग के दौरान इलाके में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कार में बैठे सभी लोग शराब के नशे धुत थे जिससे बाइक सवार दोनों लोगों को मामूली चोटें आई और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को थाने ले गई। बाइट सीताराम बरखेडी। एस आई ओम टी। थाना। 2 अधारताल स्थित दीनदयाल चौक में पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एकजुट होकर के पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया ।बीजेपी महापौर स्वाति सदानंद गोडबोले और भाजपा नेता राजेश मिश्रा भी उपस्थित रहे । साथ ही युवा मोर्चा के रंजीत पटेल एवं अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए । 3 घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत।दो बच्चियां गायब हुई थी। जिनको अभी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। साथ ही बच्ची को अगवा करने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है। पडोसी ने ही बच्चियों को बहला फुसला कर ले गई थे ।