कला ही हमारा जीवन है और कला ही हमारा आटा और आर्ट है-अभिनेता राजपाल आस्थापूर्वक मनाया गया गंगा दशहरा महापर्व वैनगंगा तट बजरंग घाट में हुये विभिन्न कार्यक्रम विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला अस्पताल में हुई कार्यशाला बालघाट के वारासिवनी में मध्यप्रदेश कबड्डी संघ के द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसका समापन ३० मई को किया गया। इस अवसर पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम मुंबई का आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था जिसमें वॉलीवुड के जाने माने हांस्य कलाकर राजपाल यादव सहित अन्य शामिल हुये। इस दौरान शहर के निजी होटल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती में बहुत बार आने का मौका मिला लेकिन पहली बार बालाघाट आया हूं बालाघाट में बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि मैं कलाकार नहीं होता तो चौथ स्तंभ का ही एक हिस्सा ही होता। । मैं भारतीय नाट्य एकेडमी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पास हुआ हूं। पांच साल देश व प्रदेश से वजीफा लिया है। उन्होंने कहा कि कला ही हमारा जीवन है और कला ही हमारा आटा है और कला ही हमारा आर्ट है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मॉ गंगा का पर्व गंगा दशहरा स्थानीय वैनगंगा नदी के शंकरघाट स्थित गंगा मंदिर में हर्षोल्लास से आस्थापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह मां गंगा व शिव अभिषेक दोपहर को हवन पूजन शाम को वैनगंगा नदी का अभिषेक व महिलाओं द्वारा दीपदान और गंगा की महाआरती कर भंडारा वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। डिस्ट्रिक्ट स्र्पोटस् एकेडमी द्वारा जिले के राष्ट्रीय वॉलीवाल प्रतियोगिता में चयनित बालक वर्ग में 7 व बालिका वर्ग में 3 खिलाडिय़ों का स्थानीय सर्किट हाऊस में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक संजयसिंह प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल रहे। इस दौरान चयनित खिलाडिय़ों को अतिथियों के हस्ते स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित करते हुये उनकी सफलता की कामना की गई। राष्ट्रीय वॉलीवाल प्रतियोगिता भुवनेश्वर उड़ीसा में 9 से 12 जून तक आयोजित की गई है। जिला. स्वास्थ्य समिति बालाघाट द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 31 मई को जिला अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें तंबाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. कल्पना धुर्वे द्वारा उपस्थित नर्सेस व मरीज एवं मेडिकल स्टॉफ को तंबाकू से होने वाली बीमारियों एवं हानि के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि आज विश्व तंबाकू दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जागरूकता रैली व बैहर एवं वारासिवनी उपजेल में कैंसर के स्क्रेनिंग व जांच का आयोजन कर कैदियों की जांच की गई। . भरवेली थाना अंतर्गत बघोली निवासी विनोद लिल्हारे ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपने साढ़़े चार वर्षीय पुत्र १२ फरवरी २०२२ को नाला में मिली लाश के मामले में अपहरण कर हत्या किये जाने का संदेश व्यक्त कर मामले की जांच किये जाने आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिसरा रिपोर्ट जांच के लिए सागर भेजा लेकिन एक वर्ष से अधिक हो गया अब तक बिसरा रिपोर्ट पुलिस द्वारा नहीं दी जा रही है। थाना से जवाब मिलता है अभी रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर उचित न्याय दिलाया जाए।