क्षेत्रीय
26-Dec-2022

मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के. के. मिश्रा के नेतृत्व में आयकर विभाग दफ्तर पहुंचा । जहां मप्र शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बेनामी संपत्ति रखने के खिलाफ प्रामाणिक दस्तावेज़ बेनामी प्रोहिबिशन विंग के डिप्टी कमिश्नर अवध बिहारी पंवार को शिकायती ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से शिकायत करते हुए जांच किये जाने और संपत्ति जब्त किये जाने की मांग की। केके मिश्रा ने शिकायत करते हुए कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वर्ष 2020 से अब तक मध्य प्रदेश शासन के मंत्री हैं। वर्ष 2020 से 2022 तक राजपूत ने गैरकानूनी तरीके से अकूत दौलत अर्जित की है जिसके जरिए उन्होंने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई बेनामीदारों के नाम से अचल संपत्ति खरीदी है। जिसकी जांच की मांग उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से आयकर विभाग से की है ।


खबरें और भी हैं