आगर जिले के बड़ोद की कृषि उपज मंडी समिति बड़ोद में आज बुधवार 25 सितंबर 2019 को कृषि उपज मंडी में काम करने वाले हम्मालो एवं तुलावटीयो का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर इनका स्वास्थ्य परिक्षण कृषि उपज मंडी बड़ोद में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ोद के डॉ .विजेंद्र चूड़ीहार B.M.O द्वारा कृषि उपज मंडी बड़ोद में पहुंचकर किया गया डॉ विजेंद्र चूड़ीहार के साथ बड़ोद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कृषि उपज मंडी बड़ोद में मौजूद रहे हम्मलो एवं तुलावटीयो का यही कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण बडोद में किया गया ब्लड प्रेशर ,शुगर आदि की जांच निशुल्क कर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई इस अवसर पर काफी संख्या में हम्मल और तुलावटी मौजूद रहे तथा कृषि उपज मंडी के सचिव एवं कृषि उपज मंडी के कर्मचारी गण भी इस शिविर में मौजूद रहे