व्यापार
02-Jan-2020

1 प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विशेष अदालत ने एसबीआई के नेतृत्व में 15 बैंकों को विजय माल्या की चल - अचल संपत्ति को बेचकर कर्ज वसूल करने की इजाजत दे दी है. हालांकि कोर्ट ने इस फैसले पर 18 जनवरी तक स्टे लगाया है, ताकि माल्या हाई कोर्ट में अपील कर सके. माल्या की जप्त संपत्तियों में यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग लिमिटेड के वित्तीय प्रतिभूतियों के शेयर भी शामिल हैं. 2 राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर के दौरान यात्री मनपसंद फिल्म देख और गाने सुन सकेंगे. ट्रेनों में ऑन डिमांड कंटेंट की सुविधा अप्रैल से शुरू हो जाएगी. इसके तहत यात्री अपने टेबलेट लैपटॉप और मोबाइल फोन में भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे जो मुफ्त रहेगी. 3 निजी क्षेत्र की कंपनियों में नए साल में 700000 नौकरियां पैदा होने का अनुमान है. निजी क्षेत्र की कंपनियों के वेतन में भी इस दौरान करीब 8ः बढ़ोतरी होगी. माय हायरिंग क्लब . कॉम और सरकारी नौकरी . इन के रोजगार रुझान सर्वेक्षण 2020 में यह अनुमान व्यक्त किया गया है. इसके मुताबिक ज्यादा कंपनियां स्टाफ की भर्ती की योजना को लेकर आशावादी हैं. 4 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक सर्वे में पता चला है कि केवल 14 फीसदी स्टार्टअप्स शुरुआती 6 महीने में 10 से ज्यादा कर्मचारियों को रखते हैं. बिजनेस के ठीक से स्थापित हो जाने के बाद 20 फीसदी नई कंपनियां 10 या इससे कम कर्मचारियों को ही रखती हैं. 5 भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने नए साल पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. ट्राइ ने केबल टीवी ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए कीमतों में कटौती की है. अब केबल टीवी यूजर्स कम कीमत में ज्यादा चैनल देख सकेंगे. ट्राई के मुताबिक, एक मार्च, 2020 से ग्राहकों को 130 रुपये में 200 चैनल मिलेंगे.


खबरें और भी हैं