क्षेत्रीय
02-Nov-2019

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने परिवहन प्रकोष्ठ का गठन किया है । इस प्रकोष्ठ में नरिंदर सिंह पांधे को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ‌। उन्होंने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि परिवहन प्रकोष्ठ में 52 जिलों में पदाधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है । साथ ही इस प्रकोष्ठ के माध्यम से परिवहन से संबंधित सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री कमलनाथ को अवगत कराया जाएगा । जिससे शीघ्र ही परिवहन से संबंधित परेशानी और समस्याओं का निराकरण हो सकेगा । इसके अलावा परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार से पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है ।


खबरें और भी हैं