उद्घाटन के बाद 39 यात्रियों की मौत सड़क सम्मोहन पड़ रहा भारी मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पिछले साल ही दिसंबर में हुआ था। उद्घाटन के बाद से लेकर अप्रैल तक 39 यात्रियों की सफर के दौरान मौत हो गई तो वहीं लगभग 143 लोग घायल हो गए। राज्य राजमार्ग पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा- इस दुर्घटना का एक कारण सड़क सम्मोहन हो सकता है। सड़क सम्मोहन को व्हाइट लाइन फीवर के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी मानसिक स्थिति होती है जहां चालक कुछ सोचने की स्थिति में नहीं होता है और बिना सोच विचार किए ही वाहन चलाता है। भारत-जापान के रिश्तों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया G7 की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। मोदी ने कहा कि जापानी PM फुमियो किशिदा के साथ बेहतरीन बातचीत हुई। हमने भारत-जापान के रिश्तों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। एलओसी पर शनिवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर शनिवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि घुसपैठिए को मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट सेक्टर में तैनात जवानों ने ढेर कर दिया। जब वह सीमा पार से इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहा था। गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का बचपन का घर बिका गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का बचपन चेन्नई के जिस घर में बीता था उसे अब बेच दिया गया है। पिचाई के माता-पिता ने पुराने घर को तोड़कर जमीन को तमिल अभिनेता और निर्माता सी मणिकंदन को बेच दिया है। तमिलनाडु के मदुरै में लक्ष्मी और रघुनाथ पिचाई के घर पैदा हुए सुंदर पिचाई ने अपना पूरा बचपन चेन्नई में बिताया। IIT-खड़गपुर में एडमिशन लेने से पहले पिचाई ने यहीं अपनी शिक्षा प्राप्त की थी। अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और सोना बरामद राजस्थान में सचिवालय के ठीक पीछे योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और एक किलो सोना बरामद हुआ है। पुलिस ने नकदी और सोना जब्त कर लिया है। योजना भवन के सात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।