1 दक्षिण वन मंडल सामान्य के पश्चिम वन परिक्षेत्र सामान्य और पूर्व वन परिक्षेत्र मे स्थित एफसीआई कुपों के लिए आई फेंसिंग ,बारबेट वायर कुपों मे ना लगाकर अपने रेंज निवास के पास मे रखा है। जो एक वन विभाग पर सवालियां निशान उठाता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया गया कि पश्चिम वन परिक्षेत्र लांजी के अंतर्गत स्थित एफसीआई कुंपो मे पौधों की संख्या कम मात्रा मे बची हुई है। जिसे बचाने के लिए फेसिंग और बारबेट वायर लगाया जाना है। लेकिन आज तक परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा नही लगाया गया है। इसी तरह जलाऊ निस्तार डिपों मे डिपो प्रभारी द्वारा भारी अनियमितता बरती भी जा रही है। वही परिक्षेत्र अधिकारी जे एन तिवारी ने अपने आप को बचाने के लिए पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह मेरे क्षेत्र का कार्य नही है । 2 सर से पिता का साया उठ जाने के बाद खारा मोहगांव किरनापुर निवासी माया ठाकरे अपनी बहन के घर पर रहकर कराते का प्रशिक्षण ले रही है। उन्होने नेशनल चेम्पीयशिप खेलकर 10 गोल्ड मेडल्स भी हासिल किए है ।वही कराते प्रशिक्षु माया ठाकरे को एसएम रायफल से भी शासकीय नौकरी के आफर आ चुके है लेकिन उन्होने यह मौका को मना कर दिया। और अब बालाघाट के महात्मा गांधी स्कुल मैदान मे बच्चो को कराते का प्रशिक्षण दे रही है। 3 ग्रामीण थाना नवेगांव के अंतर्गत ग्राम मगदर्रा में 25 मई की रात 9 बजे अज्ञात व्यक्तियो ने विघटना विद्युत लाइन में जी आई तार से अवैध विद्युत कनेक्शन वन्य प्राणियों का शिकार करने की नियत से बिछाई थी लेकिन इस विद्युत करंट से दो व्यक्तियो की मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू की थी इसी दौरान ग्राम हेमू टोला थाना थाना लामता के निवासी परदेसी कुंजम मोटोरोला ,सुनील सिंह कुंजाम , ललित , रूपचंद टेकाम ,धनराज कुंजाम को गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 4 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने कोरोना संकटकाल में मैरिज लान एवं सामाजिक भवनों को अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति के लिए सर्शत खोलने की अनुमति प्रदान की है। किसी भी मैरिज लान एवं सामाजिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगें। मैरिज लान एवं सामाजिक भवनों में उपस्थित सभी लोगों को मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग करना होगा और दो व्यक्तियों के बीच 6 फीट की फिजिकल डिस्टेंशिंग का पालन करना होगा। मैरिज लान एवं सामाजिक भवनों में 10 वर्ष से कम एवं 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा । लान में किसी तरह के वाद्य यंत्र, डीजे एवं धमाल आदि का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा । 5 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने जिले में स्थित बैंक, पेट्रोल पंप, सर्राफा दुकानों, ज्वेलरी दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं जनरल स्टोर्स में आने वाले ग्राहकों के लिए मास्क उतारकर सीसीटीव्ही कैमरे में एक बार चेहरा रिकार्ड कराना अनिवार्य कर दिया है। ग्राहकों को ऐसे प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में मास्क हटाकर अपना चेहरा रिकार्ड कराने के बाद पुन: मास्क पहनना होगा। 6 कटंगी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कलगांव बाहकल में चंदन नदी पर स्थित रेतघाट पर रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया। मंगलवार को ग्राम कलगांव से आये ग्रामीणों ने चनई नदी में अंधाधुंध रेत खनन को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन सौंपकर रेत खदान को बंद कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रेत खनन की वजह से नदी में काफी कम मात्रा में रेत बची हुईहै नदी के दोनों छोर का कटाव हो रहा है। ग्राम में हो रहे निर्माण कार्यों और प्रधानमंत्री आवास के लिये भी रेत नहीं बची है। ऐसे में लोगों को रेत की कमी से जुझना होगा। 7 प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ किसानों को देने के लिए किसान के सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर दीपक आर्य ने तिरोड़ी तहसील के पटवारी बड़पानी एवं कोडबी के पटवारी जागेन्द्र चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटंगी रखा गया है। गौरतलब है कि अपर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा कल तिरोड़ी में पटवारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए किसानों के सत्यापन कार्य की समीक्षा की गई थी। समीक्षा में पाया गया था कि पटवारी जागेन्द्र चौधरी द्वारा 10 दिनों की अवधि में मात्र दो किसानों का सत्यापन किया गया था। जबकि पटवारी जागेन्द्र चौधरी की ड्यूटी कोरोना संकट के दौर में किसी अन्य कार्य में भी नहीं लगाई गई थी। पटवारी जागेन्द्र चौधरी द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही के कारण उसके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। 8 खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तीन प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की है। अनुविभागीय अधिकारी बालाघाट अक्षय तेम्रावाल की उपस्थिति में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग बालाघाट की टीम द्वारा वार्ड 21 सौगापथ स्थित इंदौर स्वीट्स के वर्कशॉप, आनंद भंडार वर्कशॉप एवं जेडी स्वीट्स वर्कशॉप का आकस्मिक निरीक्षण किया। इंदौर स्वीट्स के कारखाने में फर्श एवं परिसर में गंदगी पायी गई। वहां से साढे 4 किलो मिठाई को नष्ट कराया गया, जबकि आनंद भंडार के वर्कशॉप में गंदगी पाए जाने के कारण उसके संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है। इसी प्रकार जेडी स्वीट्स के परिसर में फर्श एवं दीवारें गंदे पाये जाने, दीवारों पर मकड़ी के जाले लगे होने एवं खाद्य सामग्री का भंडारण अस्वच्छ परिस्थितियों में पाए जाने से उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। 9 चाईना कोल न 3 सी सी कम्पनी भरवेली माईन मे तैनात कम्पनी द्वारा मजदूरों को उनके काम करने से रोकने और लाकड़ाउन मे मजदूरों के साथ दुर दुर्व्यवहार कर भगाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौपा गया। 10 प्रबुद्ध तथागत फांउडेंशन बोरी की टीम ने मंगलवार को जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली बक्कर ग्राम पंचायत के अति नक्सल प्रभावित वनग्राम बोदालझोला और बोरबन गावं पहुचंकर वहां के वन वासियो को राहत सामाग्री की 55 किट वितरित की और उपस्थित महिलाओ और बच्चो को चप्पले बांटी। जबकि आयुर्वेद चिकित्सक रमेश सेवलानी ने शिविर में उपस्थित सभी वनवासियो की स्क्रीनिंग कर नीम साबुन, हरबल टूथपेंस्ट और इम्युनिटी बढाने के लिये गिलोय घनवटी और मॉस्क का वितरण किया। 11 मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मेन हाईवे सड़क को जोड़ना है ताकि ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े लेकिन अब भी कुछ सड़कें ऐसी हैं जिनका उद्धार नहीं हो पा रहा है। मौसम की पहली बारिश होते ही सड़कों ने अपना रंग दिखाना चालू कर दिया लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है। मामला चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतापपुर जनपद पंचायत बालाघाट का है 1 साल पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मगराटोला मेन रोड से राघोटोला पहुंच मार्ग बनाया गया था लेकिन पहली बारिश होते ही सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं । 12 कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये राज्य शासन द्वारा अनेक निर्णय लिये गये हैं। जिसके तहत स्कूल, कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थाएँ आगामी आदेश तक और अंतर्राज्यीय बसों का संचालन 30 जून तक बंद रहेगा। गृह विभाग के प्रमुख सचिव एस.एन. मिश्रा द्वारा जारी किये गये आदेश में राज्य के भीतर इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल संभाग के सभी जिलों में 30 जून तक यात्री बसों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं अन्य जिलों में सामान्य रूप से किया जायेगा।