क्षेत्रीय
जबलपुर में बीते दिनों दिनदहाड़े ऑटो चालक के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है । घटना का मुख्य आरोपी अभिषेक दुबे घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहा था । जिसकी मुखबिर से सूचना मिलने पर उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है । बताया जा रहा है कि आरोपी अभिषेक दुबे गाजियाबाद से होते हुए नेपाल भागने की फिराक में था । जिसे पुलिस ने धर दबोचा और जबलपुर लाकर उसका जुलूस निकाला ।।। जो आरोपी कल तक सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा कर कानून अपने हाथ में लेकर आम जनता को डराया धमकाया करता था । वह पुलिस द्वारा निकाले गए जुलूस मैं अपराध करना पाप है और अपराध दोबारा नहीं होगा की बात कह रहा है ।