व्यापार
23-Nov-2020

1 बाजार में आज बुल्स का दबदबा कायम रहा। रिलायंस की अगुआई में निफ्टी आज 12900 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। आज भी मिडकैप शेयरों की पार्टी जारी रही। स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश रहा है। इंडस्इंड बैंक में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 194.90 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 44,077.15 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 67.40 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 12,926.45 के स्तर पर बंद हुआ है। 2 देश में ईंधन की बचत और स्टोर किए ईंधन से होने वाले हादसों से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘फ्यूल एट योर डोर स्टेप’ योजना शुरू की है। इसके तहत अब लोग मोबाइल से अपने घर या दफ्तर पर डीजल मंगवा सकते हैं। पठानकोट का चामुंडा ऑटोफिल इस योजना को लागू करने वाला पंजाब का पहला पेट्रोल पंप बन गया है। 3 कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्रा जिनेका ने उम्मीद जगाने वाला दावा किया है. एस्ट्रा जिनेका का दावा है कि कोविड -19 वैक्सीन के अंतिम चरण के परीक्षण के परिणाम बेहद प्रभावी आए हैं. वैक्सीन की कम डोज भी कोरोना वायरस को रोकने में अत्यधिक प्रभावी साबित हुई है. 4 जी-20 के सदस्य देशों ने इस बात पर एकजुटता और सहमति दिखाई कि सप्लाई चेन खुलना चाहिए। साथ ही वैश्विक परिवहन के जो भी साधन हैं वे भी खुलें और कोविड-19 के प्रति सुरक्षा भी बरती जाए। जी-20 के शिखर सम्मेलन का समापन रविवार को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पूर्वानुमानित और स्थिर व्यापार और निवेश का वातावरण बनाने के लक्ष्य के साथ हुआ। 5 मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हायरिंग आउटलुक में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन सेंटिमेंट अभी भी कमजोर बना हुआ है। फिक्की के सर्वे में यह बात सामने आई है। जुलाई-सितंबर 2020 के ताजा तिमाही सर्वे में सामने आया है कि 80ः कंपनियां अगले तीन महीने में अतिरिक्त वर्कफोर्स हायर करने के मूड में नहीं हैं। 6 भारतीय गोल्ड बाजार में सोने की खरीदारी का सिलसिला जारी है। त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों में भी गिरावट आई है, जिसकी वजह से बाजार गुलजार हो रहे हैं। हालांकि, एक सप्ताह पहले इसके प्रीमियम में थोड़ी गिरावट आई, वहीं साल दर साल के आधार पर भी बिक्री में गिरावट देखी गई। बता दें कि 13 नवंबर को धनतेरस के दिन से ही सोने की खरीदारी शुरू हो गई थी।


खबरें और भी हैं