राष्ट्रीय
03-Jul-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भेंट कर सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए 1774 करोड़ रु. की धनराशि का वित्त पोषण भारत सरकार से विशेष सहायता के अन्तर्गत कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री को अवगत कराया कि सौंग बांध पेयजल परियोजना के निर्माण से देहरादून नगर व इसके उपनगरीय क्षेत्रों की लगभग 10 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं जहां उन्होंने राज्य हित के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की तो वही शनिवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की इस दौरान उन्होंने राजनाथ सिंह से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में हवाई पट्टी के विस्तारीकरण और सेना को सौंपने के लिए वार्ता की इस साल की चार धाम यात्रा में खासतौर पर जब हम केदारनाथ की बात करते हैं तो घोड़े खच्चरों से जुड़े हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं। कोई वीडियो तो ऐसे हैं जो कि काफी विचलित भी करते हैं वही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के अनुसार 90 घोड़ों और पशुओं की मौत यात्रा के दौरान हो चुकी है। वही पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से जब पूछा गया कि सोशल मीडिया में जिस तरह से वीडियो आ रही है उसमें पशुपालन विभाग क्या कर रहा है तो उन्होंने कहा कि इनमें से कई सारी वीडियो तो बहुत पुरानी है बावजूद अभी भी जो वीडियो वायरल हुई है उनमें कई वीडियो ऐसी है जो कि सही पाई गई है और ऐसे में हमने सीधे तौर पर निर्देश दिए हैं कि ऐसी कोई भी क्रूरता जो पशुओं के साथ की जा रही है वह सहन नहीं की जाएगी समान नागरिक संहिता को लेकर कांग्रेस अभी वेट एंड वाच की मुद्रा में है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा समान नागरिक संहिता का विषय अच्छे विचार से नहीं ला रही है। कांग्रेस इसके ड्राफ्ट के सार्वजनिक होने का इंतजार कर रही है। ड्राफ्ट सार्वजनिक होने पर संहिता के बिंदुओं का अध्ययन करने के बाद इसके प्रविधानों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और संवाद करेगी कांग्रेस ने इसी कड़ी में समान नागरिक संहिता समेत स्थानीय मुद्दों को लेकर हर लोकसभा क्षेत्र में स्वाभिमान न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में 17 से 22 जुलाई तक यात्रा निकाली जाएगी। वही इसको लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि सरकार द्वारा जनहित के मुद्दे पर लगातार काम किया जा रहा है और कांग्रेस इन मुद्दों का विरोध कर रही है छावनी परिषद लंढोर स्थित मलिंगार क्षेत्र में विगत रात्रि एक महिला अपने काम से वापस घर जा रही थी कि घर के निकट ही घात लगाए बैठे व्यक्ति ने महिला पर हमला कर दिया और महिला से बैग छीनने की कोशिश करने लगा जिस पर महिला द्वारा प्रतिरोध किया गया अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला का मुंह बंद करने का प्रयास किया गया लेकिन महिला के मुंह में अज्ञात व्यक्ति की उंगली आ गई छीना झपटी के दौरान महिला का एक दांत टूट गया और उसके सर पर गंभीर चोटें आई जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया नगर पालिका परिषद मसूरी के सभागार में अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान की अध्यक्षता में शहर के व्यापारियों होटल स्वामियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर को प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही प्लास्टिक की पेयजल बोतलों में क्यूआर कोड लगाने को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें वहां मौजूद लोगों द्वारा कई सुझाव दिए गए और इस योजना को लागू करने से पहले गहराई से मंथन करने की बात कही गई


खबरें और भी हैं