राष्ट्रीय
25-Feb-2021

1 महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। दिन-ब-दिन हालात भयावह होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है। इस बीच, वाशिम जिले में बुधवार को 318 नए मरीज मिले हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन संक्रमित मरीजों में से 229 छात्र हैं।  2 देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से आज बड़ी हलचल का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर रहेंगे, जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल दौरा है. जेपी नड्डा बंगाल में बीजेपी के सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी आज असम के दौरे पर रहेंगे... 3 भारतीय रेलवे ने यात्री ट्रेनों के किराए को बढ़ा दिया है. रेलवे द्वारा जारी बयान के मुताबिक कम दूरी के ट्रेनों के किराए को बढ़ाया गया है. रेलवे का किराया बढ़ाने के पीछे का तर्क यह है कि कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए किराए में बढ़ोतरी की गई है ताकि ट्रेनों में ज्यादा लोग न चढ़ें. रेलवे द्वारा बढ़ाए गए किराए का असर 30-40 किमी तक का सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा.रेलवे ने बताया कि बढ़ने वाला किराए का असर केवल 3 प्रतिशत ट्रेनों पर पड़ेगा. 4 देश में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार लगातार तेज हो रही है.. खासतौर पर महाराष्ट्र में अब रिकॉर्ड मामले आने शुरू हो गए हैं.. यहां बुधवार को 126 दिन बाद ये पहला मौका था, जब 24 घंटे के अंदर 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए.. आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को यहां 8807 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.. इसके पहले 21 अक्टूबर को 8,142 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आपको बता दें कि भारत दुनिया का चैथा देश है जहां सबसे ज्यादा केस मिल रहे.. 5 देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू होगा.. 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा.. इसमें 45 साल से ऊपर बीमार लोगों और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन होगा.. अगर इस एज ग्रुप के लोग सरकारी केंद्रों में जाते हैं तो उनके लिए टीका मुफ्त होगा, लेकिन निजी अस्पतालों में इसके लिए उन्हें पैसा देना होगा.. 6 पिछले साल दिल्ली में हुए दंगों की जांच के सिलसिले में दिल्ली सरकार की शांति समिति ने फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अजित मोहन को नोटिस भेजा है.. अजित मोहन ने इस नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है...इस मामले पर सुनवाई के दौरान अजित मोहन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि कि आज के शोर भरे माहौल में चुप रहना ही बेहतर है...अजीत मोहन की इस दलील के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है... दिल्ली की कमेटी पिछले साल नॉर्थ दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हेट स्पीच को लेकर फेसबुक की भूमिका जांच कर रही है.. 7 बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा अपने एक दिन के बंगाल यात्रा पर हैं.. जहां आज वो चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए श्सोनार बांग्ला क्राउडसोर्सिंगश् प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे.. इस प्रोग्राम के जरिए ही आम लोगों से उनके सुझाव लेकर भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र फाइनल करेगी.. इसके लिए नड्‌डा बुधवार की देर रात ही कोलकाता पहुंच गए हैं.. इस दौरे के दौरान नड्डा दोपहर का भोजन एक जूट मिल मजदूर के घर पर करेंगे.. इस दौरान वह बैरकपुर स्थित आनंदपुरी खेलर मठ जायेंगे और वहां कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे.. 8 पीएनबी घोटाले में वॉन्टेड हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर गुरुवार को आखिरी सुनवाई होगी.. लंदन के वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट के सामने वर्चुअल हियरिंग होगी.. जज सेमुअल गूजी प्रत्यर्पण पर अपना फैसला देंगे.. पंजाब नेशनल बैंक के 14 हजार करोड़ से भी अधिक के लोन की धोखाधड़ी का आरोपी नीरव इस समय लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद है.. उसे प्रत्यर्पण कर भारत लाने के लिए कोर्ट में मामला चल रहा है.. कोर्ट के फैसले के बाद उस पर अंतिम मुहर लगाने के लिए यह मामला ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल के पास जाएगा ... 9 भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थक देश बताया.. यहां भारत के डिप्टी परमानेंट रिप्रेजेंटटेटिव के नागराज नायडू ने पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ कर दिया कि हमारा एक पड़ोसी देश न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में आतंकवादियों को पनाह और मदद मुहैया कर रहा है... भारतीय प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि आतंकवाद को पड़ोसी देश की सरकार का भी समर्थन हासिल है..क्योरिटी काउंसिल की मीटिंग में नागराज ने कहा- भारत कई दशकों से प्रॉक्सी वॉर और क्रॉस बॉर्डर टेरेरिज्म का सामना कर रहा है। वहां की सरकार आतंकवाद का खुलेआम समर्थन करती है ... 10 आईफोन की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन अमेरिका में टेस्ला को टक्कर दे रही फिस्कर इंक के साथ मिलकर भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाएगी.. फिस्कर का एक भारतीय कनेक्शन भी है.. इसकी को-फाउंडर एक भारतीय गीता गुप्ता फिस्कर हैं.. यह घटनाक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एपल खुद अपना व्हीकल बिजनेस बढ़ाने की संभावनाएं खंगाल रही है..बहरहाल जिस कार के लिए फिस्कर के साथ पार्टनरशिप की जा रही है, उसे फॉक्सकॉन बनाएगी और उसकी बिक्री फिस्कर ब्रांड के तहत की जाएगी.. ठीक वैसे ही जैसे भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग तो फॉक्सकॉन करती है, लेकिन यह एपल का प्रोडक्ट है.. 11 भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है.. बुधवार को पहले दिन एक फैन बायो-बबल तोड़कर भारतीय कप्तान विराट कोहली से मिलने के लिए ग्राउंड में पहुंच गया.. घटना के वक्त टीम इंडिया बैटिंग कर रही थी..कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर थे.. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है... 12 दुनियाभर के शेयर बाजारों में खरीदारी के चलते घरेलू बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त है.. बीएसई सेंसेक्स 412 अंकों की बढ़त के साथ 51,194.68 पर कारोबार कर रहा है.. शुरुआती कारोबार में यह 51,386.12 को छुआ... इससे पहले 19 फरवरी को इंडेक्स ने 51,300 के स्तर को पार किया था...


खबरें और भी हैं