युवा मन के सवालों का उत्तर तलाशती फिल्म हू एम आई की पहली स्क्रीनिंग संस्कृति पर्यटन और धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में हुई । इस अवसर पर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को साकार करने के लिए युवाओं का फिल्म निर्माण में योगदान देना महत्वपूर्ण है । अमृता नर्मदा फिल्म के एग्जीक्यूटिव एंड लाइन प्रोड्यूसर जय तिवारी ने बताया कि यह फिल्म मध्यप्रदेश में ही निर्मित है। फिल्म के निर्माता आलोक प्रकाश निर्देशक शिरिष खेमरिया सहित फिल्म की अधिकतर टीम मध्यप्रदेश से ही है। फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के डिंडोरी अमरकंटक नर्मदा पुरम नरसिंहपुर सहित नर्मदा क्षेत्रों में हुई है। यह फिल्म 27 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।