व्यापार
14-Jan-2020

1 देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने आर्थिक सुस्ती पर चेतावनी देते हुए कहा है कि वर्ष 2019 - 20 में करीब 16 लाख नौकरियां कम मिलेंगी. सरकारी नौकरियों की संख्या भी 39,000 कम रहने की बात कही गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि आर्थिक सुस्ती का नौकरियों पर असर है, साथ ही इंक्रीमेंट भी कम लगने की आशंका है. 2 उधर महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है. दिसंबर माह में खुदरा महंगाई बढ़ कर 7.35ः हो गई है जो कि साढे़ 5 साल में सबसे अधिक है. मांग में कमी के बाद भी महंगाई का बढ़ना देश को स्टैगफ्लेशन की तरफ धकेल सकता है. 3 डीटीएच ग्राहकों को अब किसी भी चौनल का अधिकतम मूल्य 19 की बजाए 12 रुपए ही देना होगा. 130 रुपए में सौ के स्थान पर 200 फ्री टू एयर चौनल देखे जा सकेंगे. यह नियम मार्च 2020 से लागू होगा. 4 मध्य प्रदेश सरकार ने बीते 1 साल में 20 हजार 810 करोड़ रूपया कर्ज लिया था. सरकार अब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए फिर से 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है. सरकार जीएसडीपी का 3.49ः कर्ज ले सकती है. अभी 21 हजार 810 करोड रुपए कर्ज लिया जा चुका है. 5 चंदा कोचर का बैंक के एमडी और सीईओ पद से निष्कासन प्रभावी करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने मुंबई हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. बैंक ने चंदा से बोनस समेत विभिन्न पैसों की वसूली का आग्रह भी किया है


खबरें और भी हैं