राष्ट्रीय
13-Feb-2023

सीढ़ियों से गिरी दुल्हन तो अस्पताल में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा राजस्थान में एक शादी सुर्खियों में है. दरअसल कोटा जिले के भावपुरा निवासी पंकज की शादी शनिवार को रावतभाटा निवासी मधु राठौर से होनी थी. इस दौरान दुल्हन मधु रावतभाटा में सीढ़ियों से गिर गई. गंभीर चोट के चलते दुल्हन को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दुर्घटना के बाद तय किया कि मधु और राकेश का विवाह अस्पताल में ही करवा दिया जाए. इसके लिए उन्होंने पहले कॉटेज में कमरा बुक किया और उसे सजाया गया. वहां पर शादी की रस्में हुई. व्हीलचेयर पर बैठी दुल्हन और दूल्हे ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. बजरंगबली की तस्वीर वाले स्वदेशी सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट की चर्चा एयरो इंडिया के 14वें एडिशन की शुरुआत सोमवार को बेंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स स्टेशन पर हुई। यह एयर शो पांच दिन चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। इस शो में सबसे ज्यादा सुर्खियाें HLFT-42 ने बटोरीं। इसकी टेल पर हनुमानजी की फोटो है। साथ ही एक मैसेज भी लिखा है- The Strom Is Coming (तूफान आ रहा है)। कूदकर बचाई जान पीछे पुलिसकर्मी चिल्लाते रहे रोक दो मेरठ के दिल्ली रोड पर रविवार रात एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। चालक कार को सड़क पर खड़ा करके कंटेनर ड्राइवर को समझाने गया इस पर दोनों में बहस शुरू हो गई। फिर गुस्से में कंटेनर ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दौड़ा दी। कार कंटेनर के आगे खड़ी थी। वह करीब 2 किलोमीटर तक कार को घसीटता रहा। घटना के वक्त कार में तीन युवक बैठे थे उन्होंने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। बेंच ने सेबी से निवेशकों की सुरक्षा के लिए सुझाव मांगे सुप्रीम कोर्ट सोमवार को अडाणी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से जुड़ी दो जनहित याचिकाओं (PIL) पर सुनवाई करेगा। एडवोकेट एमएल शर्मा और विशाल तिवारी ने ये जनहित याचिका दायर की है। याचिकाओं में दावा किया गया है कि हिंडनबर्ग ने शेयरों को शॉर्ट सेल किया जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए दोपहर 2:30 बजे से खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहे इस मेगा ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इनमें 15 देशों की विमेंस क्रिकेटर शामिल हैं।


खबरें और भी हैं