क्षेत्रीय
24-Jun-2020

1 जबलपुर में अब अन्य शहरों की तरह कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, बीती देर रात से आज बुधवार की दोपहर तक निजी अस्पताल के सुपरवाईजर सहित 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है. निजी अस्पताल का एक कर्मचारी पहले भी कोरोना पाजिटिव पाया जा चुका है. स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो मेडिकल अस्पताल व आईसीएमआर से देर रात मिली सेम्पल की जांच में 6 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है, जिसमें ट्रिपल आईटी डुमना रोड में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य है, जिसमें 52 वर्षीय व्यक्ति, उनकी 26 साल की बेटी, इसके अलावा परिवार के दो सदस्य और है. 52 वर्षीय पिता 9 जून को ट्रेन से मुम्बई गए थे, जहां से वे अपनी बेटी को लेकर 16 जून को जबलपुर अपने घर पहुंचे. इसके बाद उनकी जांच कराई तो चारों पाजिटिव पाए गए. 2 जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव ए के इंगले का स्थानांतरण उनके मूल विभाग कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग में संयुक्त संचालक के पद पर कर दिया गया है वह जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में विगत 4 वर्षों से कुल सचिव के पद पर कार्यरत रहे उनका कार्यकाल जहां उपलब्धियों से भरपूर था वही अपनी कार्यप्रणाली की वजह से वे अधिकारियों छात्रों और कर्मचारियों में खासे लोकप्रिय रहे ज्ञात हो कि वे आगामी 30 जून को रिटायर होने वाले थे और यहां कर्मचारी गण उनकी विदाई विदाई की तैयारियों में जुड़ गए थे लेकिन रिटायर होने के 2 सप्ताह पूर्व ही उन्हें उनके उन्हें उनके मूल विभाग में वापस संयुक्त संचालक के पद पर नियुक्ति दी गई है। 3 मां नर्मदा के प्रति लोगों की श्रद्धा किसी से छुपी नहीं है। लेकिन नर्मदा का पानी दिनों-दिन प्रदूषित होता जा रहा है। मां का आंचल प्रदूषित होने का कारण नर्मदा में सौ से अधिक नाले मिलना है जिसके ककारण नर्मदा का जल प्रदूषित हो रहा है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए भारत सरकार ने मध्य प्रदेश को 15 करोड़ रुपयों की सहायता दी थी। इसके अलावा राज्य सरकार भी नर्मदा जल को प्रदूषण से बचाने के लिए कई प्रकार के उपाय कर रही है। इसके बाद भी हालात जस के तस ही हैं। पानी एक दम मटमैला हो गया है। दूर तक कहीं भी नर्मदा स्वच्छ नहीं दिखती हैं। 4 रामपुर छापर में बुधवार की आधी रात को उस समय हडकंप का माहौल बन गया जबकि मनमोहन नगर मांडवा में प्रधाननंत्री आवास योजना के तहत बने एक बहुमंजिला भवन में श्श्के ब्लॉक का एक कालम टूट गया। कॉलम टूटने की घटना ने प्रधानमंत्री आवासा योजना में हुये भ्रष्टाचार की परत खोल दी है। इस घटना के बाद नगर निगम के जिम्मेदारों ने मौन साध लिया था। गौरतलब है कि यह बिल्डिंग अभी पूरी तरह नगर निगम के हवाले भी नहीं हुई है। फिलहाल नगर निगम के जिम्मेवारों ने इस बारे में मौन साध लिया है और जंाच करने की बात सामने आई है। 5 डोर टू डोर कचरा कलेक्शन योजना पूरी तरह असफल हो गई है। शहर में चौपट हो चुकी सफाई व्यवस्था को अनेकों बार बैठक के माध्यम से विपक्ष ने सत्तापक्ष को गिनाया और आड़े हाथ भी लिया, लेकिन विपक्ष के आरोपों को सत्तापक्ष ने नहीं सुना जिसके कारण योजना के हालात दिनों दिन बदतर हो गए हैं। कचरा ठेकेदार मनमाने रवैया पूर्ण कार्य कर रहा है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जगह-जगह पड़े कचरा के ढेर लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। वहीं कमीशन के खेल में अधिकारी कार्रवाई करने के स्थान पर अपने चहेतों को ठेका देने में व्यस्त हैं। 6 23 जून की ब्रीफिंग में कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना सम्बन्धी अपडेट देने के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर भी जानकारी दी । विक्टोरिया अस्पताल , मेडिकल और आईसीएमआर लैब से आज मंगलवार की रात मिली जाँच रिपोर्ट्स में छह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । जिला अस्पताल विक्टोरिया की ट्रू नेट स्क्रीनिंग टेस्ट रिपोर्ट में चार लोंगो को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । 7 अखिल भारतीय योग दिवस के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं ने योग में दिलचस्पी दिखाई वहीं योग करने वाले बच्चों का सम्मान भी किया गया । 8 जबलपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढते जा रहा है । जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा पहले सेनेटाइजर का छिंड़काव किया जा रहा था लेकिन विगत कुछ दिनों से सेनेटाइजर का छिंड़काव पूरी तरह से बंद हो गया है । जिसको देखते हुए यूवाक कांग्रेस ने निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौपा । 9 युवा बंशकार संगठन समिति ने जोन क्रमांक 9 मे जाकर 3 सूत्रीय मांगो को लेकर जोन प्रभारी को ज्ञापन सौंपा । उनकी मांगे है कि क्षैत्र में पानी की टंकी होने के कारण भी पानी की पूर्ति नहीं हो पा रीह है क्षैत्र में नाले नालियों की सफाई को लेकर भी ज्ञापन सौपा । 10 रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ याद किया गया। कोरोना महामारी के कारण कुछ कार्यक्रम रद्द कर दिये गये। रादुविवि में लगी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें प्राध्यापक शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए। नर्रई नाला स्थित रानी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 457 वें बलिदान दिवस गढा गोंडवाना संरक्षक संघ द्वारा भंवरताल स्थित रानी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गये। पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम, नन्हें लाल धुर्वे, किशोरी लाल भलावी, उत्तम सिह मरकाम मदन सिह बाल किशन चौधरी आदि उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं