1 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा शासन के निर्देशानुसार विगत 28 दिन से कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिलने पर अब ग्राम केवलारी और माल्हनवाडा को भी कटेनमेंट क्षेत्र से हटा लिया गया है । उल्लेखनीय है कि नगर निगम छिन्दवाड़ा के गुलाबरा क्षेत्र एवं ग्राम सारना, मानेगांव और इमलीखेड़ा को पूर्व में ही कटेनमेंट क्षेत्र से हटा लिया गया है ।दूसरी बड़ी खबर से भी राहत मिल रही है जिसमे रमेश इवनाती और गोकुल राठौर समेत 6 लोगो की रिपोर्ट्स निगेटिव आ गयी है एसडीएम अतुल सिंग ने बताया 6 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है। बता दे कि अब भी 13 सेम्पल की जांच आनी बाकी है 2 क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए मजदूरों के साथ पुलिस ने की मारपीट । घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार जिले के विकाशखण्ड हर्रई में नगर पालिका टीम द्वारा बालक छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा था , छिड़काव करते समय सैनिटाइजर का कुछ मात्रा भोजन कर रहे मजदूरों के खाने में भी पड़ गई जिसका मजदूरों ने विरोध किया , विरोध करना नपा के कर्मचारियों को नागवार गुजरा और उन्होंने 100 नंबर डायल कर दिया डायल हंड्रेड पुलिस ने आकर आक्रोशित हुए मजदूरों को समझाने के लिए बल का प्रयोग कर डाला जिसके बाद माहौल और बिगड़ गया ।।बताया जा रहा है कि उच्च अधिकारियों के पास मामला पहुंचने के बाद तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच कर दिए गए और घटना की जांच की जा रही है । 3 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरव कुमार सुमन द्वारा नई छूटों के अंतर्गत जिले में वाहनों के अधिकृत सर्विस सेंटरों, खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकाने और सभी चश्मे की दुकानें, मूर्ति बनाने के लिये नियमानुसार मिट्टी परिवहन की अनुमति,कुम्हार वर्ग को मटका एवं सुराही विक्रय और कूलर की खस व बांस की टोकनी विक्रय की अनुमति दी गयी है । इनके बेचने और परिवहन का भी विशेष समय निर्धारित है। 4 म.प्र. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण लॉकडाउन में 'अब पढाई नहीं रूकेगी' कार्यक्रम के अंतर्गत डिजीलेप व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य कराया जा रहा है । राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से प्राप्त डिजिटल रोचक शैक्षिक सामग्री को जिले के छात्रों को भी उनके पालकों के माध्यम से व्हाट्सएप द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने लॉकडाउन की स्थिति में डिजीलेप व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों का अध्यापन कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं । जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक जी.एल.साहू ने बताया कि जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के 99 शिक्षकों और 792 पालकों के ग्रुप बनाये गये हैं, जिसमें लगभग 24 हजार पालकों को जोड़ा गया है। जन शिक्षकों द्वारा रोचक शिक्षण सामग्री पालकों को पहुँचाई जा रही है 5 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन छिंदवाड़ा के स्व-सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा मास्क, सैनिटाइजर और साबुन निर्माण का कार्य किया जा रहा है । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक रेखा अहिरवार ने बताया कि अभी तक जिले के 11 विकासखंडो के स्व-सहायता समूहों के माध्यम से 5 लाख 47 हजार 342 मास्क, 2 हजार 500 लीटर सेनेटाइजर व 5 हजार 500 साबुन का विक्रय किया जा चुका है और अभी भी निर्माण कार्य जारी है। 6 कलेक्टर द्वारा कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये अपर कलेक्टर राजेश बाथम को आवंटित कार्य के अलावा प्रभारी अधिकारी जिला रेडक्रॉस सोसायटी छिन्दवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । 7 जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने नगर निगम पहुंचकर 2 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक निगम कार्य़ालय पहुचकर निगम कमिश्नर राजेश शाही को सौंपा । यह सहायता राशि दीनदयाल रसोई में बन रहे भोजन में उपयोग की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना , जिलाअध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारीसहित समस्त वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। break 8 महिला स्वसहायता समूहों द्वारा बनाये गये मास्क 11 रुपये में बेचे जांरहे है, निगम के कर्मचारी सोनपुर वार्ड 24 में पुराने पंचायत भवन पहुचकर स्टाल लगाकर मास्क की बिक्री किये। बता दे कि जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत निकाय अंतर्गत करीब 109 महिलाओं में पंजीयन कराया था जिन्हें मास्क बनाने की अनुमति मिली। मास्क की बिक्री की राशि महिलाओ के खाते में जाएगी। निगम कर्मचारी ने बताया कि कॉटन के बने दो लेयर के इन मॉस्को को धोकर दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 9 युवक काग्रेंस अध्यक्ष पंकज दातरकर के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर एवं एसडीएम सौंसर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कोरोना महामारी मे बढ़ते बिजली बिल तीन माह का माफ करने की मांग की है। साथ ही शासकीय शराब की दुकान बंद और बच्चो की तीन माह की स्कुल फीस माफ की करने की मांग की है। साथ ही उन्होने छोटे व्यापारी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अल्प समय के लीये दूकान खोलने की अनुमति की भी मांग की है। 10 पंजाब सेवा समिति सदस्यों द्वारा प्रतिदिन 4000 पैकेट पुलाओ बांटने का कार्य 9 मई से प्रारंभ कर दिया गया है, जो 17 मई तक अनवरत जारी रहेगा, भोजन नगर निगम के सहयोग से शाम के समय शहर की गरीब बस्तियों बांटा जा रहा। इसे संचलित करने के लिए मंगलवार की दोपहर पंजाब भवन में एक सर्व समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक भी आयोजित की गई , जिसमे सभी समाजो को इस सेवाकार्य में जुड़ने का आह्वान पंजाब सेवा समिति व गुरूसिंघ सभा ने किया । 11 उमरानाला पुलिस प्रशासन में कोरोना योद्धा बनकर कार्य कर रहे सभी पुलिस कर्मचारियों का फूलों के हारों से सभी छत्रिय पवार समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया गया.जिसमें मुख्य रूप से सुभाष कड़वे टिंकू खरपुसे सूर्यकांत गाडरे रामदास पवार मोरेश्वर डोंगरे गणेश डोंगरे अर्जुन धारे मेघश्याम पराड़कर राकेश पवार सुनील पराड़कर सामिल रहे 12 आज नगर पंचायत पिपलानारायणवार के कैलाशजी बाबळे की सुपुत्री सारिका का विवाह उनके निवास स्थान पर पारडसिंगा के माधवराव बनसिंगे के पुत्र अरविंद के साथ हुआ। लॉक डाउन के नियमों का पालन कर 10 लोगों की उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ। प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद वर वधु पक्ष की ओर से विवाह में मात्र पांच पांच परिजन उपस्थित थे। break 13 ग्राम पंचायत में लिंगा में पदस्थ सचिव की अनदेखी से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है। यह न तो लोगो को कोई सन्देश दे पा रहै है और न ही खुद राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा पा रहे है । राशन किंदुकान में लगी भीड़ के बावजूद वे पंचायत भवन में बैठकर अपनी ड्यूटी निभा रहे है। 14 सौसर में मंगलवार 12 अप्रैल से राम जन्म उत्सव समिति तथा किराना व्यापारी संगठन द्वारा देश के कोने कोने में फंसे मजदूर जो कि प्रदेश के अन्य जिलों के अलावा दूसरे प्रदेश के मजदूर जो यूपी आदि ठिकानों के लिए होकर अपने अपने घर के लिए पैदल एवम अन्य वाहनों में चलकर निकले हैं ऐसे प्रवासी मजदूर जो भूखे प्यासे है उनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था की गई है। राम जन्म उत्सव समिति के संरक्षक संजय राठी तथा समिति अध्यक्ष पिंटू मानेकर ने बताया कि छिंदवाड़ा रोड पर प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन पानी नाश्ता की व्यवस्था की गई। 15 शहर को लोगोंको गाव में मकान बंनाकर तो दे दिया गया लेकिन सुविधाओं के मामले में यह वार्ड गाव के जैसा ही रह गया। वार्ड 24 सोनपुर में बने पी एम आवास के रहवासियों को सड़क, बिजलीं और पानी की व्यवस्था शहरों जैसी नही है, भले ही वार्ड 24 निगम का वार्ड कहलाता हो। बिजलीं जाती है तो कभी कभी 2 -3घण्टे तक बन्द रहती है पानी 2 दिन सेलेकर 5 दिन की आड़ में मिलता है ओर एक निमार्णाधीन सड़क है जिसके नाले मौत का कारण बन रहे है। 16 खरीदी केंद्रओ में अब ये क्या मामला सामने आने लगा। किसानों का गेहू तुलते तुलते व्यापारियों के गेहू की भी तौल होने लगी। यह हम नही कह रहे सारोठ खरीदी केंद्र में पहुचे एक ट्रक ड्राइवर की जुबानी कुछ बाते है जिनके तार जोड़ने पर कुछ और कहानी निकल कर सामने आ रही है। दरसअल गेहू के उठाव के लिए दिन में 1 बजे ट्रक बुलवा लिया गया लेकिन देर रात तक गेहू तौल होती रही तो ट्रक को रात 2 बजे तक इन्तजार करना पड़ा। इस दौरान उसके खाने पीने की व्यबस्था नही की गई । वह बिना ट्रक लोड किए सारँगबिहरी आ गया। भूखे ट्रक चालक ने जो बताया वह अवाक करने लायक ही था। उसने कहा कि रात तक अनाज तुलता रहा पर कोई किसान नही थे व्यापारी मौजूद रहे। जबकि मोहखेड खाद्य अधिकारी रवि कुमरे की माने तो देर रात कोई खरीदी नही हुई। 17 शहर कोरोना महामारी के चलते इन दिनों लॉक डाउन जारी है, ऐसे में अनुमति प्राप्त गतिविधियो के अलावा अन्य गतिविधिया प्रतिबंधित है, इसी क्रम में आज एक व्यक्ति को चोरी छुपे लॉक डाउन में घूम घूम कर समोसे बेचना भारी पड़ गया, पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ उसके खिलाफ लॉक डाउन उलघन की कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया, वही उक्त युवक के दिव्यांग होने और आर्थिक स्थिति को देखते हुए छिन्दवाड़ा सीएमपी अशोक तिवारी द्वारा 500 रुपये मदद के तौर पर दिए गए और आगे से ऐसा नही करने की हिदायत दी गई। 18 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज नरसिंहपुर नाका क्षेत्र में विवाह संपन्न हुआ । इस दौरान दोनो पक्षों ने मास्क पहन रखे थे साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से वर वधु के परिणय बंधन में शामिल हुए । 19 पिता प्रवीण चंद दुगड़ एवं माता मालती दुगड़ की विवाह की 50 वी वर्षगाठ पर बाहुबली जीव रक्षा संस्थान मेघा सिवनी पर गौ माताओ के लिये खादय सामग्री के साथ साथ गौशाला में सेवा के लिये दुग्गड़ फॉउंडेशन के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली भी भेंट की गयी।इस अवसर पर दुगड़ परिवार से अभय दुगड़,ऋषभ दुगड़,गौशाला समिति के अध्यक्ष रितेश जैन ,महामंत्री प्रशांत,कोषाध्यक्ष विशाल जैन एवं अमित जैन,अमन जैन,अभय जैन,तरुण जैन उपस्थित रहे।