क्षेत्रीय
06-Dec-2022

मध्य प्रदेश के बड़वानी में बिना हाथ वाली बच्ची का जन्म हुआ है. बच्ची बिल्कुल स्वस्थ पैदा हुई है. सिर्फ उसके हाथ नहीं हैं. बच्ची के पैदा होने के बाद से ही वह इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. उधर बच्ची के जन्म से परिजन काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि भगवान ने हम जो दिया हम उसमें खुश हैं सरकारी राशन की चोरी में मध्यप्रदेश और गुजरात का कनेक्शन सामने आया है. गुना जिले में प्रशासन ने एक ट्रक से तकरीबन 400 क्विंटल सरकारी चावल बरामद किया है. चावल से लदा ट्रक गुजरात जा रहा था. यह अनाज प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत गरीबों को बांटा जाना था. निवाड़ी से एक वीडियो वायरल हुआ हैं जहां एक बर्थडे पार्टी में बलाएं देसी कट्टे लेकर डांस कर रही हैं. उनके साथ मंच पर कुछ युवक भी जमकर थिरक रहे हैं. स्टेज पर अलग-अलग बालाओं ने खूब डांस किया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. इसके बाद ही कार्रवाई होगी. महाकाल मंदिर में 20 दिसंबर से मोबाइल पर बैन लगाया जाएगा। श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंदिर कैम्पस में फिल्मी सॉन्ग्स पर VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले बढ़ने पर मंदिर प्रबंध समिति ने महाकाल मंदिर कैम्पस को नो मोबाइल जोन में बदलने का निर्णय लिया है। #MPNEWSBHOPAL #STATENEWS #CM #BJP #CONG


खबरें और भी हैं