क्षेत्रीय
एसिड पीड़ित महिलाओं के जज़्बे की कहानी दिखाती दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक को मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। ये फिल्म एसिड अटैक विक्टिम और सर्वाईवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी है। जिसको लेकर छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि एसिड पीड़ित महिलाओं के जज़्बे की कहानी को दर्शाती फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने के फैसले का स्वागत करता हू। यह फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है ।