राष्ट्रीय
23-Feb-2022

UP में हर बटन दबाने पर निकली कमल की पर्ची, मतदान दो घंटा बाधित रहा उत्तरप्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। वहीं, लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 85 पर मॉकपाल के दौरान कोई भी बटन दबाने से कमल की पर्ची निकल रही थी, जिसको लेकर मतदान दो घंटा बाधित रहा। मंत्री नवाब मलिक पर बड़ी कार्रवाई आर्यन खान ड्रग केस के बाद चर्चा में आए एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निदेशायल की टीम ने बुधवार सुबह नवाब मलिक के घर पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि, सुबह सात बजे ईडी की टीम उनके घर पहुंची और आठ बजे से उनसे पूछताछ जारी है।सूत्रों के मुताबिक, हवाला मामले में ईडी द्वारा जुटाए गए सबूतों में मलिक का नाम सबसे पहले आया था। बाइडेन ने रूस पर कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया पूर्वी यूरोप में यूक्रेन तनाव गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। रूस ने यूक्रेन के दो प्रांत लुहांस्क और डोनेट्स्क को अलग देश का दर्जा देने का ऐलान कर दिया है। रूसी कार्रवाई पर अमेरिका ने कड़ा एक्शन लिया है। व्हाइट हाउस के अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के निंदा करते हुए उसके दो फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही रूस को पश्चिमी देशों से मिलने वाली मदद पर भी रोक लगाई गई है। अमेरिका रूस के पड़ोसी देशों में सैन्य तैनाती भी बढ़ा रहा है। कोरोना के 13,807 नए केस देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,807 नए केस मिले 31,375 मरीज ठीक हुए, जबकि 279 लोगों की मौत हुई। वहीं, एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 17,847 की कमी आई है। इससे एक दिन पहले सोमवार को 13,348 नए केस मिले थे और 235 लोगों की मौत हुई थी। मुश्किल में अभिनेत्री कंगना रनोट बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट मुश्किल में आ गई है। उन्हें 19 अप्रैल को बठिंडा कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। कंगना ने बुजुर्ग महिला को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली औरत कहा था। जिसके खिलाफ महिला ने कोर्ट में केस दायर कर दिया था। बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय महिला किसान महिंदर कौर को लेकर कंगना ने ट्वीट किया था। जिसके बाद महिंदर कौर ने बठिंडा कोर्ट में मानहानि का केस कर दिया।


खबरें और भी हैं