राष्ट्रीय
29-Nov-2022

दिल्ली के छतरपुर में एक महिला ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर व्यक्ति की चप्पल से पिटाई कर दी। घटना हिंदू एकता मंच की बेटी बचाओ महापंचायत की है। बताया जा रहा है कि महिला अपनी बात रख रही थी और यह शख्स उसे माइक से हटाने की कोशिश कर रहा था जिसकी वजह से महिला ने चप्पल उतारकर उसे मारना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वाराणसी में भतीजे की शादी में नाचते-नाचते उसके फूफा की मौत हो गई। बारात में शामिल लोगों को लगा कि वह डांस स्टेप कर रहे हैं। हालांकि जब कुछ देर नहीं उठे तो परिजन तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम मनोज विश्वकर्मा था उनकी उम्र 40 साल थी। वे ज्वेलरी का कारोबार करते थे। इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है। जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ चीन में चल रहे प्रदर्शन अब दम तोड़ने लगे हैं। सरकार इतनी सख्त हो गई है कि प्रदर्शनकारियों को घर से बाहर तक नहीं निकलने दे रही है। कई शहरों में भारी पुलिस बल मौजूद है जिसके चलते लोग इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं। पुलिस तुरंत भीड़ को खदेड़ रही है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों से सवाल किए जा रहे हैं और उनके फोन की तलाशी ली जा रही है। मंगलवार सुबह पुलिस ने सभी बड़े शहरों की उन जगहों की पैट्रोलिंग करनी शुरू कर दी जहां भीड़ जुटने वाली थी। प्रयागराज के लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को गंगा गाेमती ट्रेन का इंजन बोगी से अलग हो गया। ट्रेन और बोगी दो हिस्साें में बंट गई। बताया जा रहा है कि रामचौरा रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ। अच्छी बात यह रही है कि ट्रेन में बैठे यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुटे रहे कि आखिर यह कैसे हुआ? करीब दो घंटे तक चले मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई। दो घंटे तक यात्री परेशान रहे।


खबरें और भी हैं