1 कोरोना वैक्सीन की खबर से बाजार में लगातार सातवें दिन रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। मंगलवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड 43 हजार के पार बंद हुआ है। आज बीएसई सेंसेक्स 680.22 अंकों की बढ़त के साथ 43,277.65 पर बंद हुआ है। हालांकि, यह एक समय 43 हजार 316 के स्तर तक चला गया था। निफ्टी भी पहली बार 12,631.10 स्तर पर बंद हुआ। बाजार की तेजी को बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। आज बैंक इंडेक्स में 1071 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली और इंडेक्स 841 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है 2 देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है। निर्यात कारोबार में सुधार आने के संकेत दिखने लगे हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में 6.75 अरब डॉलर का निर्यात किया गया, जो सालाना आधार पर 22.47 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है। इसमें औषधि, रत्न एवं आभूषण और इंजीनियरिंग क्षेत्र का मजबूत योगदान रहा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह कहा। एक साल पहले नवंबर के पहले सप्ताह में 5.51 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था। इस लिहाज से इस साल नवंबर में इसमें 1.25 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई है। 3 कोरोना की वैक्सीन की खबरों के बाद फाइजर का शेयर आज 19 फीसदी से ज्यादा उछल गया। यह इसी के साथ एक साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया। जबकि दूसरी ओर रेटिंग अपग्रेड होने से यस बैंक के शेयर में अपर सर्किट लग गया। इसमें 4.9 फीसदीका उछाल आया। बाजार की तेजी में इस तरह के कई शेयरों ने अच्छी बढ़त हासिल की है। बता दें कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर ने यस बैंक की क्रेडिट रेटिंग्स को अपग्रेड किया है। इससे यस बैंक के शेयर में 4.96 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह दोपहर में 13.54 रुपए पर पहुंच गया। क्रेडिट रेटिंग्स में सुधार से बैंक पर निवेशकों का भरोसा फिर से बढ़ेगा और आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे बैंक को थोड़ी राहत मिलेगी। 4 रियल्टी फर्म प्रेस्टिज इस्टेट्स प्रोजेक्ट ने कहा है कि वह ब्लैकस्टोन को 9,160 करोड़ रुपए में कमर्शियल प्रोजेक्ट बेचेगी। इस कमर्शियल प्रोजेक्ट में बड़ी ऑफिस, रिटेल और होटल प्रॉपर्टीज शामिल हैं। यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई है। बता दें कि ब्लैकस्टोन ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म है। बंगलुरू की प्रेस्टिज ग्रुप ने इस संबंध में ब्लैकस्टोन के साथ टर्म शीट साइन किया है। अगले महीने तक इस डील के पूरा होने की उम्मीद है। अक्टूबर में प्रेस्टिज इस्टेट्स ने नॉन बिडिंग एग्रीमेंट ब्लैकस्टोन के साथ साइन किया था। इसके तहत तमाम कमर्शियल ऑफिसेस, रिटेल, माल मैनेजमेंट और अन्य प्रॉपर्टी को बेचना था। 5 अब आप इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए शॉपिंग कर सकेंगे। वॉट्सऐप ने अपने ऐप पर एक नया शॉपिंग बटन लॉन्च किया है। फेसबुक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भारत समेत दुनियाभर में वॉट्सऐप शॉपिंग बटन को रोलआउट कर दिया गया है। इसके जरिए कस्टमर्स प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं और सिर्फ चौट के माध्यम से सीधे तौर पर इसकी खरीददारी कर सकेंगे। यानी की नए शॉपिंग बटन के एड होने से बिजनेस अकाउंट यूजर्स अपने ग्राहकों को सीधे प्रोडक्ट का कैटलॉग चौट विंडो पर दे सकेंगे। इसे देखने के बाद यूजर्स को चौट के जरिए शॉपिंग का ऑप्शन दिया जाएगा। 6 केंद्र सरकार ने फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 29 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश होगा। इससे 15 हजार से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इन प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार 204 करोड़ रुपए की ग्रांट देगी। एक अधिकारी के मुताबिक, फूड प्रोसेसिंग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता वाली अंतर मंत्रालयी अप्रूवल कमेटी ने 21 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इन प्रोजेक्ट्स में 443 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इसमें सरकार इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन एंड वैल्यू एडिशन स्कीम के तहत 189 करोड़ रुपए की ग्रांट देगी। 7 सरकारी क्षेत्र की माइनिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की बोर्ड बैठक 11 नवंबर को होगी। इस बैठक में शेयर बायबैक पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि बायबैक से शेयरों में वैल्यू में गिरावट को रोकने में मदद मिलेगी। अधिकारी का कहना है कि यदि कंपनी मौजूदा बाजार प्राइस से ज्यादा वैल्यू पर बायबैक लाती है तो इससे संकेत मिलेगा कि कंपनी को अपने कारोबार में भरोसा है। साथ ही इससे निवेशकों का सेंटीमेंट भी मजबूत होगा। 8 गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में अक्टूबर महीने में इसमें लोगों ने 384.2 करोड़ रुपए का निवेश किया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के मुताबिक इस साल अब तक कुल 6,341.2 करोड़ रुपए का निवेश आया है। इससे पहले सितंबर में 597.3 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। सितंबर तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में 2,400 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश हुआ है। एएमएफआई के अनुसार, पिछले साल की समान तिमाही में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में 172 करोड़ रुपए का निवेश आया था। 9 दिवाली से पहले शेयर बाजार में जश्न मना का माहौल है। सेंसेक्स और निफ्टी ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। बीएसई के सेंसेक्स ने 43,000 का स्तर पार कर लिया है। अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन की जीत का असर साफ-साफ दिखाई दिया। पिछले छह कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हो रहा है।