क्षेत्रीय
04-Oct-2020

सावधान हो जाये यदि आपने किसी मोबाइल संचालक को मोबाइल सुधारने दिया है तो देख ले की उसमें कोई आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो तो नही है और यदि है तो उसे अलग कर दे अन्यथा वह आपके लिए ब्लैकमेलिंग का कारण बन सकती है इसी तरह का एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र मे सामने आया है जहां नगर के एक मोबाइल दुकान संचालक अंकुश पिता प्रमोद जैन द्वारा महिला ग्राहक के सुधरवाने आये मोबाइल में रखी आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो को लेकर ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी मोबाइल दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि ३ अक्टूम्बर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई की उसके द्वारा अरिहंत मोबाईल शाप मे अपना मोबाईल सुधारवाने दिया गया था नूतन कला निकेतन के अध्यक्ष पद को ३ वर्ष पूर्ण होने पर नवागत अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया रविवार को सम्पन्न कराई गई। चुनावी मैदान मे २ प्रत्याशी मैदान मे उतरे थे जिसमें अजय उपाध्याय , रूप बनवाले के बीच मतदान किया गया। निकेतन में ८३ मतदाता है इस दौरान अजय उपाध्याय को २३ मत तो रूप बनवाले को ४९ मत प्राप्त होकर २ मत निरस्त किए गए। इसी प्रकार कुल ७४ मत इस चुनाव मे पड़े और २६ मतो से रूप बनवालेे विजयी हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ प्राधिकरण के तहत जिले की बिरसा ब्लाक के अंतर्गत टांडा नदी पर विगत माह से ३ करोड़ ६ लाख की लागत से एक पुल का ५ मार्च २०१८ से निर्माण किया जा रहा है। लेकिन वन विभाग ने अडंगा करते हुए शासन को इस नदी पर वन विभाग की एनओसी के बिना पुल का निर्माण नही होने की बात कही थी। तब से उक्त ठेकेदार के द्वारा दिल्ली तक पहुच लगाने के लिए आखिर आज तक वन विभाग के द्वारा उक्त नदी पर पुल बनाने के लिए एन ओ सी जारी नही की जिसके इंतजार में आज भी यह पुल आधा अधूरा पड़ा हुआ है। वैसे तो लालबर्रा क्षेत्र के हजारों मकानों में सागौन की लकड़ी से बने फर्नीचर व दरवाजे लगे हुए हैं, किंतु 2 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे वन परीक्षेत्र अधिकारी जय कुमार डेहरिया द्वारा ग्राम बघोली वार्ड नंबर 6 निवासी खिलेश यादव के घर में दबिश देकर नवनिर्मित मकान में लगे दरवाजे की जब्ती करने का मामला प्रकाश में आया है। इस कार्रवाई के पीछे वन विभाग के अधिकारियों की क्या मंशा है यह तो विभागीय अधिकारी ही जाने किंतु इस अजीबोगरीब कार्रवाई से जहां खिलेश यादव का परिवार मानसिक रूप से परेशान तो है ही वही दूसरी ओर लालबर्रा क्षेत्र के ऐसे मकान मालिक जिनके घरों में सागौन की लकड़ी से बना फर्नीचर व दरवाजे लगाए गए हैं उनमें हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पीड़ित खिलेश यादव द्वारा वन विभाग की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर सीएम हेल्पलाइन पर 3 अक्टूबर को मामले से अवगत कराते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई गई ह अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनाँक 4/10/2020 को दीपक आर्य कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में वृत वारासिवनी में मुखबिर की सूचना केआधार पर ग्राम नेतरा के नदी के किनारे एवं बीड़ी मोहल्ला के पीछे झाड़ियो मे अलग अलग स्थानों से 8ड्रमों एवं 15प्लास्टिक की बोरियों में भरे कुल 1050 किलो ग्राम हाथ भट्टी कच्छी शराब बनाने हेतु तैयार लाहन जप्त कर नष्ट किया गया ।जप्त महुआ लाहन का अनुमानित कीमत 63000 रुपये हैं।लाहन का सैंपल लेकर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया।आसपास आरोपियों की तलाश करने पर कोई भी नही मिलने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।आज की उपरोक्त कार्यवाही में वृत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक प्रवीण वरकडे ,आबकारी आरक्षक रमेश मुरकुटे, डुमारी लाल मार्को,अतर लाल उइके उपस्थित रहे


खबरें और भी हैं