क्षेत्रीय
25-Mar-2023

शुजालपुर और अकोदिया रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन में यात्रा कर रहे जबलपुर निवासी एक परिवार को चाकू की नोक पर 4 युवकों के गिरोह ने निशाना बनाया। सुबह करीब 4 बजे हुई इस घटना में रुपए छीनने के बाद एक युवक ने जबलपुर निवासी रेलयात्री के मुंह पर चाकू मारकर उसे गंभीर घायल कर दिया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबलपुर के रांझी इलाके के निवासी गोपाल पिता केशव प्रसाद चौधरी 23‌ मार्च को अपनी पत्नी प्रीति चौधरी को उज्जैन में पटवारी की परीक्षा दिलाने परिवार के साथ लाए थे। बच्चे छोटे थे इसलिए परिवार की दो अन्य महिलाओं को भी साथ लेकर उज्जैन पहुंचे। वापसी में शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात उनके साथ लूट हो गई।


खबरें और भी हैं