क्षेत्रीय
चुनाव आते ही सरकार ने कोरोना की गाइड लाइन में बदलाव कर दिया । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनावी सभाओं के लिए सौ लोगों की बाध्यता को खत्म कर दिया है । इसे लेकर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भाजपा की बताया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभाओं में हजारों लाखों की तादाद में लोग आ रहे हैं । इसे देखकर भाजपा ने डरकर कोरोना की गाइडलाइन में बदलाव कर दिया है । लेकिन मध्यप्रदेश में अब बिकाऊ नहीं टिकाऊ विधायक रहेंगे । और प्रदेश को कमल नहीं कमलनाथ की जरूरत है । इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार को चुनाव के साथ ही धार्मिक आयोजनों में भी सौ लोगों की बाध्यता को खत्म करना चाहिए ।