1 देश में इन दिनों सब्जियों के दामों में काफी इजाफा हो रहा है. आलू और प्याज की कीमतें तो आसमान को छू रही हैं. ऐसे में चुनावी राज्यों में यह मुद्दा न बने ऐसा संभव नहीं है. बिहार के सहरसा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि महंगाई इन्हें डायन नहीं भौजाई नजर आ रही है. 2 मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार में शानदार तेजी है। सेंसेक्स 537.20 अंक ऊपर 41,153.34 पर और 150.40 अंक ऊपर 12,058.90 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की तेजी को बैंकिंग और आईटी शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 456 और निफ्टी आईटी इंडेक्स में 343 अंकों की बढ़त है। निफ्टी में सरकारी बैंक एसबीआई का शेयर 5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। जबकि हीरो मोटोकॉर्प का शेयर हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 495.98 अंक ऊपर 41,112.12 पर और निफ्टी 153.90 अंक ऊपर 12,062.40 पर खुला। 3 आयकर विभाग ने गुरुवार को बताया कि विभाग ने एक अप्रैल से 3 नवंबर तक 39.49 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को 1.29 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया है। इस दौरान 34,820 करोड़ रुपए का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (पीआईटी) और 94,370 करोड़ रुपए का कंपनी टैक्स रिफंड किया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि उसने 39.49 लाख से अधिक करदाताओं को इस वित्त वर्ष में 3 नवंबर तक 1,29,190 करोड़ रुपए से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। इस दौरान 37.55 लाख टैक्सपेयर्स को 34,820 करोड़ रुपए का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (पीआईटी) और 1.93 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को 94,370 करोड़ रुपए का कंपनी टैक्स रिफंड किया गया था। 4 इस ठंड में ब्रिटेन पर डबल डिप रिसेशन यानी, दूसरी बार मंदी का खतरा मंडरा रहा है। ब्रिटेन ने पूरे इंग्लैंड में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, जो गुरुवार से लागू हो रहा है। अक्टूबर का डाटा बताता है कि इंग्लैंड में लॉकडाउन की घोषणा से पहले ब्रिटेन के सर्विस सेक्टर में लगभग ठहराव की स्थिति है। गुरुवार से इंग्लैंड में सभी गैर-जरूरी दुकानें, पब और रेस्तरां 4 सप्ताह के लिए बंद हो जाएंगे। सिर्फ टेकअवे फूड सर्व करने वाले आउटलेट खुले रहेंगे। 5 रिटेल स्टोर चलाने वाली मार्क्स एंड स्पेंसर को सितंबर की छमाही में 851 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में उसे 1,543 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। कंपनी के 94 सालों के इतिहास में यह पहली बार है जब उसे घाटा हुआ है। हालांकि कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव रोवे ने कहा कि पहले जो संभावना दिख रही थी, उसकी तुलना में फर्म का प्रदर्शन बहुत बेहतर है। इसी साल अगस्त में कंपनी ने 7 हजार लोगों को अगले तीन महीनों में निकालने की घोषणा की थी। 6 कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगने कारोबार पूरी तरह ठप रहा। हालांकि, अब आर्थिक गतिविधियों के शुरू होने से छोटे उद्योगों में रिकवर देखी गई है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों में तेजी से ग्रोथ हुआ है। स्टार्टअप कंपनी ओके क्रेडिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 36 में से 16 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियां कोरोना से पहले वाली स्थिति में आ गई है। इसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली अपने पूर्व-कोविड स्तरों के 90-95 प्रतिशत पर चल रहे हैं। 7 व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति और विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के उल्लंघन का आरोप लगाया है। कैट ने कहा कि अमेजन ने भारत में मल्टी नेशनल रिटेल एक्टिविटीज के संचालन के लिए भी सरकार से अनिवार्य अनुमति नहीं ली है। कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि सार्वजनिक रूप में उपलब्ध कई दस्तावेज बताते हैं कि अमेजन ने अमेजन इंडिया में लगभग 35,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जो ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस है। उन्होंने कहा कि वास्तव में इस मंच पर मल्टी नेशनल रिटेल कारोबार हो रहा है। 8 35 अरब डॉलर के आईपीओ को सस्पेंड करने के बाद चीन अब जैक मा के एंट ग्रुप के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई कर सकता है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों की नजर अब एंट के सबसे बड़े रेवेन्यू स्रोत पर है। यह है क्रेडिट प्लेटफॉर्म, जो बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से पैसे लेकर पूरे चीन में करोड़ों उपभोक्ताओं को लोन देता है। सूत्र ने कहा कि चाइना बैंकिंग एंड इंश्योरेंस रेगुलेटरी कमिशन बैंकों को एंट प्लेटफॉर्म का उपयोग करने से हतोत्साहित करना चाहता है। उसने कुछ बैंकों से कह भी दिया है कि वे अपने पोर्टफोलियो में सोमवार को घोषित सख्त मसौदा नियमों का पालन सुनिश्चित करें। 9 कोरोना के कारण बुरी तरह प्रभावित भारतीय कंपनियों ने 2020 में सैलरी बढ़ोतरी न के बराबर की। लेकिन 2021 में कंपनियां अपने कर्मचारियों को सैलरी में हाइक देने की तैयारी में हैं। एओन सैलरी ट्रेंड्स सर्वे 2020-21 के मुताबिक 2021 में 87 फीसदी भारतीय कंपनियां सैलरी में औसतन 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं। जबकि 2020 में 71 फीसदी कंपनियों ने सैलरी बढ़ाई है। यह सर्वे सितंबर से अक्टूबर के बीच किया गया है। सर्वे के मुताबिक 61 फीसदी भारतीय कंपनियां 2021 में सैलरी में औसतन 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। स्टडी में 20 से अधिक सेक्टर्स की कुल 1050 कंपनियों को शामिल किया गया। 10 जेट एयरवेज का शेयर दुनिया में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाला एयरलाइंस शेयर बन गया है। जेट के शेयरों ने इस साल निवेशकों को 150 फीसदी का रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि कंपनी ने आखिरी उड़ान पिछले साल अप्रैल में भरी थी। ज्ञात हो कि कंपनी भारी कर्ज में डूबी हुई है और दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। दूसरी ओर भारत सहित दुनिया की अन्य एयरलाइन कंपनियों के बिजनेस में कोरोना के दौरान भी हल्की ग्रोथ देखने को मिली। अब यह धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में भी लौट रही हैं। 11 पुराने के बदले नए वाहन खरीदने पर ऑटो इंडस्ट्री 1 फीसदी छूट देने को तैयार हो गई है। इस प्रस्ताव को कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने पेश किया था। इससे सरकार पुराने वाहनों को खत्म करने को प्रोत्साहित करना चाहती है। इस सुझाव को केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने इस सप्ताह की शुरुआत में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के साथ बैठक में पेश किया था। बैठक के दौरान नए वाहनों पर 3 फीसदी छूट का सुझाव दिया गया था, लेकिन कंपनियां उन पर 1 फीसदी छूट देने पर सहमत हुईं हैं। सूत्र ने बताया कि हालांकि वे नहीं चाहते कि चल रहे त्योहारी सीजन के दौरान पॉलिसी तुरंत प्रभावी हो।