मुंबई में I.N.D.I.A. की आज तीसरी बैठक 28 दल आएंगे विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू हो रही है। ये बैठक दो दिन (31 अगस्त-1 सितंबर) चलेगी। शरद पवार ने कहा कि बैठक में 28 पार्टियों के करीब 63 नेता शामिल होंगे बैठक में गठबंधन का लोगो (LOGO) और कन्वीनर (संयोजक) का नाम सामने आ सकता है। सबसे प्रमुख ये तय होना है कि कौन सा दल कहां से कितनी सीटों पर चुनाव (सीट शेयरिंग) लड़ेगा केंद्र बोला- जम्मू-कश्मीर में कभी भी चुनाव कराने को तैयार जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को 13वें दिन की सुनवाई हो रही है केंद्र सरकार की ओर सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने बताया- हम केंद्र शासित प्रदेश में कभी भी चुनाव करवाने के लिए तैयार हैं लेकिन पहले पंचायत चुनाव कराए जाएंगे 29 अगस्त को हुई 12वें दिन की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि जम्मू-कश्मीर को कितने समय में दोबारा राज्य का दर्जा मिल पाएगा। अमेरिका के 4 राज्यों में इडालिया चक्रवात 2 की मौत अमेरिका के 4 राज्यों में इडालिया चक्रवात कहर बरपा रहा है। बुधवार को फ्लोरिडा के बिग बेंड में लैंडफॉल के बाद इस तूफान की वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। ये तूफान फ्लोरिडा के बाद जॉर्जिया नॉर्थ कैरोलिना और साउथ कैरोलिना की तरफ बढ़ चुका है। इसकी वजह से जॉर्जिया और फ्लोरिडा में करीब साढ़े 4 लाख लोगों के घरों में बिजली नहीं है। बाबर आजम के एक मैच में 6 रिकॉर्ड एशिया कप का ओपनिंग मैच बुधवार को मुल्तान में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया। पाकिस्तान ने 342 रन का स्कोर खड़ा किया जो उनका एशिया कप में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। पहली बार टूर्नामेंट खेल रही नेपाल की टीम 104 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 238 रन से मुकाबला जीता। यह एशिया कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। आज शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (31 अगस्त) को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 30 अंक की तेजी के साथ 65100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 6 अंक की मामूती गिरावट देखने को मिल रही है यह 19340 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में तेजी देखने को मिल रही है।