राष्ट्रीय
24-Mar-2020

1 कोरोना का संक्रमण भारत में खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. जल्द कोई ठोस और कठोर कदम नहीं उठाया गया तो देश में स्थिति अनियंत्रित हो सकती है. इस बीमारी के 500 से ज्यादा संक्रमित का पता लग चुका है. लेकिन बहुत से मामले ऐसे हैं जहां संक्रमित सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए हैं. ऐसे मामले 15 दिन बाद उभर सकते हैं. 2 इस बीच देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब यह 9 तक पहुंच चुकी है. सोमवार को हिमाचल और बंगाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. संक्रमण के केरल में 15, गुजरात में 11, महाराष्ट्र में छह, राजस्थान में 4 और पंजाब में एक नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार 15 दिन के भीतर ही संक्रमित लोगों की संख्या 8 गुना बढ़ चुकी है जो अब विस्फोट की कगार पर है. 3 संक्रमण को देखते हुए राज्यों ने प्रतिबंध कड़े करना शुरू कर दिए हैं. महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में निजी वाहनों और टैक्सियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. पूरे देश में घरेलू उड़ान और रेलवे सेवाएं बंद कर दी गई हैं. प्रधानमंत्री ने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है. वहीं बैंकों में सुबह 10 से 2 बजे तक ही कारोबार होगा. 4 कोरोना को लेकर लोग कितने लापरवाह हैं इसका पता इस बात से लगता है कि पंजाब में विदेश से लौटे अनेकों लोगों ने गलत पते व फोन नंबर लिखवाए हैं जिसके कारण वे ट्रेक नहीं हो पा रहे हैं. अकेले जालंधर में 13000 लोग विदेश से आए हैं, जिन्होंने अपने फोन नंबर और पते गलत दिए हैं. 5 अयोध्या में श्रीराम लला की मूर्ति अस्थाई मंदिर में 10 किलो चांदी से जयपुर में बने सिंहासन विराजेगी. यह वातानुकूलित मंदिर दिल्ली में तैयार किया गया है. वहीं जयपुर से चांदी का सिंहासन भी पहुंच चुका है. 25 मार्च को अस्थाई मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. 6 दुनिय भर में कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है. अब तक 194 देश इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं और 3.68 लाख मामलों में 16307 लोगों की मौत हो गई है. इटली में इस बीमारी से 18 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है, वहीं स्पेन में 1 दिन के भीतर 435 लोगों की मौत हुई है. विश्व महाशक्ति अमेरिका में 40855 मामले सामने आए हैं. जिनमें 484 लोगों की मौत हो चुकी है. 7 चीन में कोरोना पर करीब करीब नियंत्रण पा लिया गया है लेकिन विशेषज्ञों को आशंका है कि यदि यह बीमारी फिर से लौटती है तो और ज्यादा घातक सिद्ध होगी. इसी कारण चीन में यद्यपि बीमारी के बाद छूट देना शुरू कर दिया गया है लेकिन सावधानी बरती जा रही है. 8 संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो ने चेतावनी दी है कि वर्ष 2050 तक 4.4 अरब लोगों को जरूरत से कम पानी मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि अगले 3 दशक के भीतर जल संकट गंभीर स्थिति में पहुंच सकता है. 9 वैश्विक महामारी कोरोनावायरस देश के 23 राज्यों में फैल चुका है। कोरोनावायरस से निपटने के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगा दिया गया है। दिल्ली सरकार ने राज्य में पांच से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा न करने की अपील की है। इस बीच नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में 15 दिसंबर से जारी प्रदर्शन को खत्म कर दिया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मंगलवार को वहां से हटाया और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 10 इटली में जो कुछ हो रहा है, वह भारत के लिए सबक है। इटली वह देश है, जहां कोरोनावायरस के अब तक 59 हजार मामले सामने आ चुके हैं और 5,400 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इटली में मौतों का आंकड़ा चीन से भी ज्यादा है। इटली में भी लोगों ने पहले चेतावनी को नजरअंदाज किया। कर्फ्यू लगा तो उसका धड़ल्ले से उल्लंघन किया। लोग अपने-अपने शहरों की तरफ जाने लगे तो कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते गए। भारत में अगर ऐसा हुआ तो स्थिति कहीं ज्यादा भयानक होगी।


खबरें और भी हैं