1 छिंदवाड़ा में अनियंत्रित बुलेरो ने मचाई तांडव, एक की मौत कई चोटिल 2 गांधी गंज में 8 दुकानों के टूटे ताले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस 3 महंगाई को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हुआ प्रदर्शन 4 साइकिल से तिरंगा यात्रा का प्रचार करने निकले नीरज डेहरिया छिंदवाड़ा से दिल्ली लाल किला तक करेंगे यात्रा 5 प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंस अधिकारी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी रहे मौजूद 1 मटन मार्केट में भीषण सड़क हादसा होने का मामला शुक्रवार देर शाम सामने आया है। शराब के नशे में धुत बोलेरो वाहन चालक के द्वारा तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन को बीच मार्केट में लाया गया। जहां पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोट आने की खबर आ रही है। जबकि मछली बाजार के सामने बोलेरो की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसकी शिनाख्त फ़िलहाल नहीं हो पाई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने बोलेरो वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 2 केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा आम जनता पर डाली जा रही महंगाई, बेरोजगारी और विभिन्न खाद्य सामग्री पर लगाई जा रही जी.एस. टी के विरोध में आज कांग्रेस ने स्थानीय फव्वारा चौक पर धरना प्रदर्शन किया। भाजपा जनविरोधी व युवा विरोधी नीतियों के साथ दमनकारी, तानाशाही रवैये के खिलाफ कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध व्यक्त किया। आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी नरेश सराफ, महापौर विक्रम अहके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, जिला महिला अध्यक्ष किरण चौधरी, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, नरेश साहू सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे 4 आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर छिंदवाड़ा जिले के पर्वतारोही नीरज डेहरिया हर घर तिरंगा यात्रा को जन जन तक पहुंचाने के लिए छिंदवाड़ा से लाल किला दिल्ली तक साइकल से यात्रा कर रहे हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय छिंदवाड़ा से पर्वतारोही नीरज डेहरिया के द्वारा अपनी साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उनके मित्रों और शुभचिंतकों के साथ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 5 आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाना है। अभियान में छिंदवाड़ा जिले के हर एक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश के कृषक कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से साथ मिलकर हर घर तिरंगा अभियान और अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण में जिले के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।इस दौरान बैठक में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू व ठाकुर दौलत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे। गुरुवार की देर रात गांधी गंज क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने 8 दुकानों का ताला तोड़कर दुकानों में रखे कंप्यूटर सहित लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया है। जबकि सीसीटीवी फुटेज को भी चोरों के द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। चोरी की सूचना मिलने पर तत्काल सीएसपी प्रेरणा पांडे और कुंडीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर उनकी गिरफ्त में होंगे। बता दे कि गांधी गंज में व्यापारी कालूराम अग्रवाल, आशुतोष डागा, नंद किशोर साहू, आकाश साहू, नवल किशोर साहू, सचिन कुमार जैन, विजय साहू और रसेला ट्रांसपोर्ट में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चपत लगा दी है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले के कुछ युवा बाइक पर सवार होकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए निकले हैं।जो मध्य प्रदेश के 52 जिलों में इस अभियान का प्रचार करेंगे। इन बाइकर्स को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नवनिर्वाचित महापौर विक्रम आहके ने भी युवाओं से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। पीजी कॉलेज में 15 प्रतिशत प्रवेश सीट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कॉलेज के छात्र नेताओं के द्वारा कॉलेज बंद कर गेट