क्षेत्रीय
09-Mar-2020

आदिवासियों का पारंपरिक पर्व भगोरिया रविवार को सीहोर जिले के बिलकिसगंज,वीरपुरडेम,लाडकुई में उत्साह के साथ मनाया गया। ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य और गीत गाते हुए आदिवासी लोगों को जिसने भी देखा देखते ही रह गया। हाट बाजार में पहुंचकर जमकर चीजों की खरीददारी की गई वहीं कई ने एक दूसरे को गले मिलकर और मिठाईयां खिलाकर इसकी बधाई दी। वहीं मेले में सजधज कर युवक युवती अपने भावी जीवनसाथी को तलाश करते भी नजर आए। वही भगोरिया मेला मैं दूरदराज स्थित गांवों से अपनी परंपरागत वेशभूषा से सजे परिवार सहित आए। आदिवासी लोक संस्कृति का प्रमुख त्यौहार भगोरिया पर्व आदिवासियों ने धूमधाम से मनाया।


खबरें और भी हैं