सलमान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ गाड़ी गैंगस्टर्स की धमकियों के बीच लिया फैसला बुलेटप्रूफ गाड़ी गैंगस्टर्स की धमकियों के बीच लिया फैसला बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को बैक टू बैक धमकियां मिल रही हैं. हाल में ही एक्टर को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल आया था. जिसके बाद से एक्टर की मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी. लगातार मिल रही धमकियों को नजरअंदाज न करते हुए दबंग खान ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने नई बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी है. सलमान ने निसान पेट्रोल एसयूवी को अपनी गाड़ी के काफिले में जोड़ा है. बालिका वधु एक्ट्रेस नेहा मर्दा की प्रेग्नेंसी में आई दिक्कत! फेमस टीवी सीरियल बालिका वधू में गहना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने कुछ महीनों पहले अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। वहीं अब खबरें सामने आ रही हैं कि प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में उन्हें कुछ दिक्कत आ गई है जिस वजह से नेहा को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। पढ़ाई के लिए दुबई नहीं जाना चाहती नवाजुद्दीन की बेटी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बच्चों की कस्टडी फिलहाल एक्स वाइफ आलिया को मिली है। कोर्ट ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए दुबई भेज दिया जाए। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि नवाज की बेटी दुबई नहीं जाना चाहती। उसे डर हैं कि कहीं उसे वहां परेशान न किया जाए। मां-बाप के बीच हुए विवाद का असर उसके दिमाग पर पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया उसे थेरेपी सेशन भी दिलवा रही हैं। 87 साल की उम्र में दिखाई अपनी स्विमिंग स्किल्स बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने हालही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी फिटनेस का राज फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया की 87 साल की उम्र में कैसे वह खुद को फिट रखते हैं। धर्मेंद्र के इस वीडियो में वह स्विमिंग पूल में तैरते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा दोस्तों स्वास्थ ही धन हैं ये मैं रोज करता हूं क्या आप भी करते हैं। फिल्म ‘सिटाडेल’ का प्रमोशन करने के लिए मुंबई आई प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म ‘सिटाडेल’ का प्रमोशन करने के लिए मुंबई आई हुई हैं। इस दौरान प्रियंका अपनी बेटी मल्टी मैरी जोनस चोपड़ा के साथ मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर के दर्शन करने पहुंची। ट्रेडिशनल कपड़ों में प्रियंका ने अपनी बेटी को गोद में लेकर भगवान गणेश के दर्शन किए।