लद्दाख के दक्षिणी पैंगॉन्ग के विवादित इलाके में चीन के साथ झड़प में भारत का एक जवान शहीद हो गया और एक जख्मी हो गया है। यह दावा विदेशी मीडिया ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जवान मूल रूप से तिब्बती था और स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) में तैनात था। लद्दाख बॉर्डर पर भारत और चीन के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. पिछले तीन दिनों में तीन बार चीन ने अलग-अलग इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की है. एक तरफ चीन बातचीत का ढोंग कर रहा है, तो दूसरी ओर घुसपैठ कर अपना असली चेहरा दिखा रहा है. चीन के साथ तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत-नेपाल सीमा और उत्तराखंड और सिक्किम में ट्राइ-जंक्शन क्षेत्रों पर अधिक सतर्कता बरतने का आदेश दिया है. देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सभी बलों को अतिरिक्त सतर्क रहने के लिए कहा गया है और इन इलाकों में तैनाती के लिए अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है. सीमा पर चीन से तनाव के बीच भारत और रूस की नौसेनाएं 4-5 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में युद्धाभ्यास करेंगी। यह युद्धाभ्यास मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए किया जा रहा है। इस युद्धाभ्यास के दौरान सतह और हवा में तोपों से लक्ष्य पर निशाना लगाया जाएगा। भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में पहले से ही कई जंगी जहाजों की तैनाती की है। इसे इंद्र युद्धाभ्यास नाम दिया गया है। यह अभ्यास पहले रूस के व्लाडिवोस्टक में होना था, मगर कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच के तीसरे ‘लीडरशिप समिट' को गुरुवार को संबोधित करेंगे. यूएसआईएसपीएफ के प्रमुख मुकेश अघी ने बताया, "हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएसआईएसपीएफ के वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए समय निकाला. यह मौजूदा चुनौतीपूर्ण माहौल में अमेरिका-भारत संबंधों के महत्व को दर्शाता है." उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के लिए फायदे की साझेदारी है कोरोना के कारण जीडीपी में आई ऐतिहासिक गिरावट और लद्दाख में चीन के साथ लगातार बने हुए तनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. बुधवार को एक ट्वीट कर राहुल ने छह मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने ट्वीट में कहा कि 'देश 'मोदी मेड डिज़ास्टर्स' के चलते कराह रहा है.' उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत मोदी मेड डिज़ास्टर्स के चलते कराह रहा है. GDP में ऐतिहासिक गिरावट- 23.9%, 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, 12 करोड़ नौकरियां खत्म, केंद्र राज्यों को जीएसटी मुआवजा नहीं दे रहा, दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोविड केस और मौतें भारत में हो रही हैं. हमारी सीमाओं पर विदेशी घुसपैठ हो रही है. कोरोना काल में संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है. दरअसल, कोरोना को देखते हुए इस बार प्रश्न काल को कैंसिल कर दिया गया है. इससे डेरेक ओ ब्रायन नाराज हैं.टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को कहा, 'सांसदों को 15 दिन पहले ही प्रश्न काल के लिए अपने प्रश्न सब्मिट करना आवश्यक है. सत्र की शुरुआत 14 सितंबर से हो रही है, तो क्या प्रश्न काल कैंसिल हो गया? 1950 से पहली बार विपक्ष के सांसद क्या सरकार से सवाल पूछने का अधिकार खो बैठे.' गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज से जुड़े रहे डॉक्टर कफील खान ने मथुरा जेल से रिहा होने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 'राजधर्म' करने की बजाय 'बाल हठ' में लिप्त थी. अब यूपी सरकार उनको किसी अन्य मामले में फंसा सकती है. दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत खान की हिरासत को रद्द कर दिया और उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच का आज 13वां दिन है। आज फिर एक बार रिया चक्रवर्ती के माता-पिता को सीबीआई पूछताछ के लिए बुला सकती है। मंगलवार को सीबीआई ने दोनों से तकरीबन 8 घंटे की पूछताछ की है। केंद्रीय जांच एजेंसी आज सुशांत के घर काम करने वाले और रिया के माता-पिता को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब कर सकती है। उधर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को एक ड्रग डीलर को पकड़ा है। इसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। कोरोना वायरस संकट काल के बीच राजनीतिक वाद-विवाद का सिलसिला लगातार जारी है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच फेसबुक हेट स्पीच मामले में आर-पार की जंग चल रही है. इस विवाद के बीच आईटी मामलों की संसदीय समिति की ओर से फेसबुक को समन भेजा गया है, इस दौरान कई विषयों पर सवाल पूछे जाएंगे.बुधवार को होने वाली इस बैठक में फेसबुक के अधिकारियों के अलावा आईटी मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल होंगे.बता दें कि आईटी मामले की संसदीय समिति के प्रमुख सांसद शशि थरूर हैं, जिनपर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कई बार पक्षपात का आरोप लगा चुके हैं. दुबे की ओर से लोकसभा स्पीकर को शशि थरूर को पद से हटाने की अपील भी की जा चुकी है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट पर गंगा नदी में विसर्जित कर दी गईं. मंगलवार देर शाम को प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने एक धार्मिक अनुष्ठान में अपने पिता की अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया. अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने से पहले पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर के सामने एक धार्मिक आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तंज कसा है. चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं भी यही बात कहना चाहता हूं माननीय प्रधानमंत्री जी."साल 2013 में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से अपने ट्वीट में लिखा था, "भारत की अर्थव्यवस्था मुश्किल में है. युवा को नौकरी चाहिए. अर्थव्यवस्था ठीक करने में ज्यादा समय दें, न कि राजनीति करें. चिदंबरम जी, प्लीज नौकरी देने में फोकस करिए."बेरोजगारी और गिरती जीडीपी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. आज ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेलवाला ने भी कई ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को घेरा. सुरजेवाला ने कहा, "आम आदमी शायद GDP का वित्तीय प्रभाव तो नही जानता, पर यह जरूर समझता है कि मजदूरों के मुंह का निवाला छीनना जुल्म है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब ये आंकड़ा साढ़े 37 लाख के पार चला गया है. देश में पिछले 24 घंटों में 78,357 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,045 लोगों की जान चली गई है. देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 लाख 69 हजार हो गई है. इनमें से 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख हो गई और 29 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकारों को बीमा सुरक्षा देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के दौरान पत्रकार सूचना मुहैया कराने का महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। लखनऊ में एक युवा पत्रकार की कोविड-19 से मौत के बाद प्रियंका ने सरकार से यह अपील की। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, नीलांशु शुक्ला की मौत दुखद है। वह काफी दिनों से इस महामारी से लड़ रहे थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को रूस के लिए रवाना होंगे, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन की अहम बैठक में हिस्सेदारी करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, बैठक के दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी।भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लद्दाख में 3 महीने से भी ज्यादा समय से चल रहे सैन्य गतिरोध के दौरान होने के चलते इस बार एससीओ बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। एससीओ बैठक में चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंग भी शामिल होंगे, लेकिन भारतीय अधिकारियों का कहना है कि अभी तक राजनाथ सिंह और वेई के बीच संभावित द्विपक्षीय वार्ता की कोई योजना नहीं है। तेलंगाना के आबकारी मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ ने ताड़ी (ताड़ के पेड़ से निकले रस से तैयार पेय) के सेवन को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। उनका कहना है कि ताड़ी का सेवन करीब 15 तरह की बीमारियों को ठीक कर सकता है जिसमें कैंसर जैसी बीमारी भी शामिल है। बिकरू कांड में जेल भेजी गई अमर दुबे की पत्नी खुशी के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सुबूत हैं। पुलिस के मुताबिक क्षमा, रेखा और शांति की तरह उसे भी जेल में ही रहना पड़ेगा। विकास दुबे के खास अमर दुबे को हमीरपुर में एसटीएफ ने मार गिराया था। पुलिस ने उसकी पत्नी खुशी को भी साजिश में शामिल होने के आरोप में जेल भेज दिया था। अमर और खुशी की शादी 29 जून को हुई थी। 30 को वह बिकरू पहुंची थी। दो जुलाई की रात घटना हो गई। ऐसे में खुशी के खिलाफ कोई सुबूत न मिलने पर पुलिस ने उसे रिहा कराने की तैयारी की थी कि इस बीच विकास के साथी शशिकांत की पत्नी मनु की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो गईं। इसके बाद खुशी भी जांच के घेरे में आ गई। अयोध्या में आज प्रस्तावित राम मंदिर के निर्माण और पूरे परिसर के नक्शे को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बोर्ड की अहम बैठक होगी। इसमें नक्शा पास होगा और योजना बनेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भाजपा में शामिल होने की सलाह दी है। अठावले ने कहा, "आजाद और सिब्बल पर राहुल गांधी भाजपा से मिलीभगत के आरोप लगा चुके हैं। इसलिए, दोनों को ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में आ जाना चाहिए।" नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने कहा, "अगर आजाद और सिब्बल का कांग्रेस में अपमान हो रहा है, तो उन्हें फैसला लेना चाहिए। जिन लोगों ने कांग्रेस को खड़ा किया, उन पर आरोप लगाकर राहुल गांधी गलत कर रहे हैं। एनडीए सरकार आगे भी सत्ता में रहेगी।