अवैध मादक पदार्थ कारोबार के विरुद्ध आपरेशन प्रहार के तहत ADGP जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन मे थाना करेली पुलिस को सफलता 19 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिले में पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों द्वारा वारंटों की तामीली एवं अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व सेवन करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ व कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये हैं इसी क्रम में नवागत नगरनिरीक्षक आशीष धुर्वे थाना प्रभारी करेली के निर्देशन में मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर कार्यवाही व वांरटियों की धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया गया है। जिस पर संदेह होने पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम- दीपक सराठे पिता विष्णु सराठे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पतई थाना देवरी जिला रायसेन बताया। पूछतांछ पर दीपक सराठे पर पर्याप्त संदेह होने पर तलाशी ली गयी तलाशी में जेब से पॉलिथीन की पुड़िया में अवैध मादक पदार्थ स्मैक 19 ग्राम स्मैक कीमती करीबन दो लाख रुपये की मिली जिसे मौके पर आरोपी से विधिवत जप्तकर आरोपी- दीपक सराठे पिता विष्णु सराठे उम्र 20 वर्ष निवासी पतई थाना देवरी जिला रायसेन को अपराध धारा 8/21 (b)एनडीपीएस एक्ट मे विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायलय में पेश किया गया।