मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ही नहीं बल्कि भोपाल की भाजपा की नगर सरकार से भी स्टूडेंट परेशान है । यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शनिवार को आईएसबीटी स्थित सभागार में हुई निगम परिषद की बैठक के दौरान यह बात छात्रों ने कही । दरअसल बीसीएलएल भोपाल द्वारा राजधानी भोपाल में बसें संचालित की जाती है । इन बसों में स्टूडेंट को करीब 299 में मंथली पास बनाकर दिए जाते थे जिससे वे आवागमन किया करते थे । लेकिन कोरोना काल के बाद से इसकी राशि को बढ़ाकर करीब 800 रूपए कर दिया गया । जिसका छात्रों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है । बावजूद इसके नगर निगम ने अभी तक छात्रों की समस्या को समाधान नहीं किया । जिसे लेकर कई छात्र शनिवार को परिषद की बैठक में जा पहुंचे । इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें परिषद की बैठक में नहीं जाने दिया गया और उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गई ।