1 स्थानीय थाना प्रभारी का पदभार नवागत नीरज कुमार मीणा ने सम्हाल लिया । नवागत थाना प्रभारी नीरज कुमार मीणा इंदौर से स्थानांतरण होकर वारासिवनी मे पदस्थ हुए है । इस अवसर पर उन्होने कहा कि उनकी प्राथमिताओं मे समाज मे जागरूकता लाकर सामाजिक अपराधों मे अंकुष लगाना हैं अपराधों की रोकथाम एवं मामलों का निपटारा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी । बल की कमी के संबंध मे पूछे गया सवाल पर उऩ्होने कहा कि सीमित संसाधन मे ही उचित उपयोग कर अच्छे परिणाम का प्रयास करेंगे । आवष्यकता पडने पर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्षन प्राप्त आवष्यकताओं की पूर्ति की जायेगी । 2 जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है और बगैर मास्क लगाये सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। कलेक्टर दीपक आर्य के मार्गदर्शन में 6 अगस्त को बालाघाट, लांजी एवं बैहर में मास्क नहीं लगाने वाले 190 लोगों से 20 हजार 950 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। वहीं एसडीएम लांजी रविन्द्र परमार के नेतृत्व में 6 अगस्त को राजस्व प्रशासन एवम् नगर परिषद लांजी द्वारा संयुक्त रूप से "रोको टोको अभियान" के अन्तर्गत कुल 61 लोगो से 5850 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसी प्रकार 6 अगस्त को काली पुतली चौक बालाघाट में रोको टोको अभियान के तहत 78 व्यक्तियों से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इस दौरान मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया गया । 3 जिले में 7 अगस्त को 3 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद अब बालाघाट जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढक़र 29 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि कोरोना पाजेटिव मरीजों में से दो मरीज लांजी तहसील के ग्राम थानेगांव के है, जो 3 अगस्त को हैदराबाद से आये हैं। एक मरीज नर्मदानगर बालाघाट का है और यह पूर्व में कोरोना पाजेटिव आये मरीज के सम्पर्क में आया था। इन तीनों मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाएंगे कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 4 तिरोड़ी-अयोध्या मे श्री राम मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास का उत्साह पूरे देश मे दिखाई दिया जगह जगह मंदिरों में सूंदर कांड एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए और अभी भी कार्यक्रम आयोजित हो रहे है उसी परिप्रेक्ष्य मे विश्व ब्राम्हण महापरिषद अंतरराष्ट्रीय संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नम्रता उपाध्याय के निवास पर दियों के द्वारा भारत की आकर्षक आकृति बनाई गई और उसके बीच मे राम नाम भी दियो के माध्यम से बनाया गया। 5 शांति नगर निवासी विक्की मेश्राम के अंधे हत्याकांड का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस की माने तो विक्की की हत्या गांव में बढ़ रही चोरी के कारण इनके दिखाई देने पर गांव के कुछ लोगो ने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन भागने के दौरान विक्की के पकड़ाए जाने के बाद गांव के 6 लोगो ने उसे ही चोर समझकर उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बड़ी कुम्हारी निवासी सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से एडीएसपी प्रतिपाल महोबिया ने दी। इस दौरान प्रभारी सीएसपी अपूर्व भलावी और थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े मौजूद थे। 6 विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के के अंतर्गत ग्राम रोशना के आंगनवाड़ी केन्द्र में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । सेक्टर पर्यवेक्षक मोहिनी मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बताया गया कि जन्म के तुरंत बाद शिशु को स्तनपान कराना चाहिए। मां का पहला पीला गाढ़ा दूध, शिशु के लिए अमृत के समान होता है। शिशु को कम से कम 06 माह तक स्तनपान कराना आवश्यक है। स्तनपान करने से शिशु डायरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों से बचा रहता है। 7 अपर कलेक्टर न्यायालय बालाघाट द्वारा वार्ड नंबर-21, दर्जी मोहल्ला, के खाद्य सामग्री व्यवसायी दीपक वरदानी पर मिस ब्रांडेड पैक्ड खाद्य सामग्री का निर्माण व विक्रय करने के कारण 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की यह राशि 30 दिनों के भीतर चालान से शासन के पक्ष में जमा कराने कहा गया है। अन्यथा जुर्माने की राशि भू-राजस्व के बकाया की तरह वसूल कर ली जायेगी। अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने इस प्रकरण की सुनवाई में दोनों पक्षों को सुनने के बाद के पैक्ड फलाहारी दीपक नमकीन के निर्माता एवं विक्रेता दीपक वरदानी पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और उसे 30 दिनों के भीतर जुर्माना राशि चालान से शासन के पक्ष में जमा कराने कहा गया है।