व्यापार
13-Oct-2020

1 कारोबारी सत्र के लगातार 9वें दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। बीएसई 31.71 अंक ऊपर 40,625.51 पर और निफ्टी 3.55 अंक ऊपर 11,934.50 स्तर पर बंद हुआ है। बाजार में आईटी शेयरों में तेजी रही। आज आईटी इंडेक्स 290 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इस हफ्ते केवल दो दिन में ही आईटी इंडेक्स 654 अंक ऊपर चढ़ा है। वहीं, आज बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली रही। अंत में निफ्टी बैंक इंडेक्स 220 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। 2 टाटा ग्रुप का मशहूर जूलरी ब्रांड तनिष्क अपने नए विज्ञापन के चलते विवादों से घिर गया है। इस जूलरी ब्रांड को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से लोगों के गुस्सा का शिकार होना पड़ रहा है। दरअसल, फेस्टिव सीजन करीब है। ऐसे में तनिष्क ने अपने प्रमोशन के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन का प्लॉट इंटरफेथ शादी पर आधारित है। विज्ञापन में एक हिंदू लड़की का मुस्लिम लड़के से शादी दिखाई गई है। इसके बाद से ट्विटर पर तनिष्क को ट्रोल करना शुरू कर दिया गया है। ट्विटर पर जूलरी ब्रांड का विरोध किया जा रहा है। 3 देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं आज ठप हो गई हैं। इसकी जानकारी एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए दी। हालांकि एटीएम और पीओएस मशीनें प्रभावित नहीं हैं। इस संदर्भ में बैंक ने ट्वीट में लिखा कि, हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बनें रहें। जल्द ही सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी। एसबीआई ने बताया कि कनेक्टिविटी इश्यू के कारण कोर बैंकिंग सिस्टम में देरी हो रही है। ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। एटीएम और पीओएस को छोड़कर सभी चौनल प्रभावित हुए हैं। 4 सुप्रीम कोर्ट ने मोरेटोरियम पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दिया है। सुनवाई आज सुबह 12 बजे होनी थी, पर बाद में शाम तक के लिए टाल दी गई थी। अंत में इसे कल तक के लिए टाल दिया गया। लोन लेने वालों को ब्याज पर ब्याज में छूट मिलेगी या नहीं, इस पर यह सुनवाई होगी। इससे पहले पिछले हफ्ते कोर्ट ने 8 दिन के लिए सुनवाई टाल दी थी। साथ ही आरबीआई और सरकार को अपना पक्ष रखने को कहा था। 5 सितंबर में देश में रिटेल खर्च में बढ़ोतरी रही है। अगस्त के मुकाबले इसमें 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत रिकवरी की बदौलत यह सुधार आया है। एटीएम और पैसे की आवाजाही के कारोबार से जुड़ी कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स देशभर के आंकड़ों के आधार पर एक रिपोर्ट जारी कर यह बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, क्लाइंट ड्यूरेबल्स, इंश्योरेंस कवरेज, यूटीलिटी फंड, हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन में खर्च में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रही है। इन सेगमेंट में खर्च जनवरी के स्तर को पार कर गया है। 6 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 50 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाली इकाइयों के लिए खुदरा ऋण सीमा बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपये कर दी है। पहले यह सीमा पांच करोड़ रुपये थी। इस पहल का मकसद छोटी कंपनियों के लिए कर्ज प्रवाह बढ़ाना है। आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 75 फीसदी जोखिम भारांश सभी नए कर्ज और मौजूदा ऋण पर लागू होगा। इसके तहत कंपनियां बैंक से 7.5 करोड़ रुपये की संशोधित सीमा तक और कर्ज ले सकेंगी। 7 अनलॉक के दौरान आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू होने से भर्तियों में सुधार दिख रहा है। कोरोना की मार से बुरी तरह प्रभावित ट्रैवल, रियल एस्टेट और वाहन क्षेत्र में भी नौकरियां बढ़ी हैं। नौकरी जॉब स्पीक्स सूचकांक के मुताबिक, मासिक आधार पर ट्रैवेल एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में भर्ती गतिविधियां सर्वाधिक 48 फीसदी और रियल एस्टेट क्षेत्र में 44 फीसदी बढ़ी हैं। सूचकांक के मुताबिक, सितंबर में कुल 1,755 नौकरियां निकलीं। यह अगस्त के 1,413 नौकरियों के मुकाबले 24 फीसदी ज्यादा है। फार्मा क्षेत्र में भर्ती गतिविधियां 44 फीसदी बढ़ी हैं। 8 कोरोना संकट के बीच इस साल कई कंपनियों की लिस्टिंग शेयर बाजार में हुई है। एसबीआई कार्ड्स, हैप्पिएस्ट माइंड्स सहित कई अन्य कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने लिस्टिंग के दिन निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है। इसके अलावा शेयर बाजार में बढ़त को भी सहारा दिया है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बीते हफ्ते रिकॉर्ड हाई 161 लाख करोड़ रुपए स्तर को पार कर चुका है। इसमें नई लिस्टिंग वाली कंपनियों की हिस्सेदारी 1.28 लाख करोड़ रुपए की है। 9 अनिल अंबानी की प्रॉपर्टी को जब्त करने की चीनी बैंकों की कोशिश नाकाम हो सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में चीन के उन तीनों बैंकों को नोटिस भेजा है, जिन्होंने अनिल अंबानी को उधार दिया था। कोर्ट के इस कदम से चीनी बैंकों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। बता दें कि चीन के तीन बैंकों ने इसी साल मई में लंदन में अनिल अंबानी के खिलाफ मामला जीता था। अनिल अंबानी पर इन बैंकों का 5 हजार 276 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है। 10 पहली तिमाही के बाद दूसरी तिमाही में भी एयरलाइन इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। कोरोना संकट के बीच ठप पड़े कारोबार से यह सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अमेरिकी एयरलाइन कपंनियों के मुताबिक उन्हें दूसरी तिमाही में कंपनियों को कुल 12 बिलियन डॉलर (87.95 हजार करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ है।


खबरें और भी हैं