खेल
05-Aug-2020

प्रमुख खेल समाचार 5 अगस्त 2020. कोरोनावायरस के बीच इंग्लैंड और पाकिस्तान पहली टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड 10 साल से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, जबकि वह 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारा. ऐसे में इंग्लिश टीम के पास रिकॉर्ड सुधारने का मौका है. भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (एनआरएआई) ने स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने ओलंपिक कोर ग्रुप के निशानेबाजों के लिए ‘अनिवार्य’ राष्ट्रीय शिविर को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. संचालन समिति द्वारा 14 जुलाई को लिये गए फैसले की समीक्षा करते हुए एनआरएआई ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय में ‘उसके निशानेबाजों और कोचों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि हैं.श् क्रोएशिया की डोना वेकिच, इटली की सारा ईरानी और चेक गणराज्य की क्रिस्टिना प्लिस्कोवा ने पालेर्मो महिला ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया. इस टूर्नामेंट के साथ ही पांच माह बाद आधिकारिक तौर पर टेनिस की शुरुआत हो गई. सीमित दर्शकों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में 16 यूरोपियन देशों और अर्जेंटीना की खिलाड़ी चुनौती पेश कर रही हैं. अनिका वर्मा अमेरिकी महिला एमेच्योर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय गोल्फर बन गई हैं. नोएडा के सेक्टर 36 की सोलह वर्षीय अनिका की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और वह पहले दौर में तीन ओवर 75 के स्कोर से संयुक्त 55वें स्थान पर चल रही थी. स्ट्रोक प्ले के दो दौर के बाद शीर्ष 64 खिलाड़ी चैंपियनशिप के मैच प्ले वर्ग में जगह बनाएंगी. महिलाओं में दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी और रोजर फेडरर के बाद डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल भी यूएस ओपन टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. नडाल ने कहा कि मैंने बहुत सोचने के बाद इस साल यूएस ओपन टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया. कोरोना के कारण दुनिया भर में स्थिति बहुत खराब है, कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे हमारा इस पर कोई नियंत्रण नहीं. उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला मैं नहीं लेना चाहता था, लेकिन इस बार मैंने अपनी दिल की सुनी और जब तक हालात ठीक नहीं होते मैं ट्रैवल नहीं करूंगा. यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होने वाले आईपीएल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ड्राफ्ट तैयार किया है. इसके मुताबिक, टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा. वहीं विदेशी खिलाड़ी दो टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही यूएई में टीम के साथ जुड़ सकेंगे. जबकि भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ को 5 टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही यूएई में ट्रेनिंग की अनुमति मिलेगी. इंग्लैंड में कोरोनावायरस के बीच घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बॉब विलीज ट्रॉफी के तहत चेस्टर-ले-स्ट्रीट शहर में 1 से 4 अगस्त तक यॉर्कशायर और डरहम के बीच टेस्ट खेला जा रहा है. इसी दौरान तीसरे दिन यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने शानदार यॉर्कर डालकर जैक बर्नहैम को आउट किया. यह यॉर्कर इतनी खतरनाक थी कि बल्लेबाज डिफेंसिव शॉर्ट के बाद पिच पर ही गिर गए और दो स्टंप्स उड़ गए. इनमें एक दूर जाकर गिरा.


खबरें और भी हैं