चुनावी साल में कर्मचारीयों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार की नींद उड़ा रखी है राजधानी भोपाल में रोजाना किसी ना किसी विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर डेरा डाले हुए हैं इसी कड़ी में सोमवार को मध्यप्रदेश के स्वच्छता ग्राही संगठन के बैनर तले हजारों कर्मचारी राजधानी भोपाल पहुंचे । जहां उन्होंने राजधानी के नीलम पार्क में अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की । ये वे कर्मचारी हैं जिन्होंने वर्ष 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए गांव-गांव जाकर काम किया । और ग्राम पंचायतों को ओडीएफ तक बनाया । यह कर्मचारी प्रदेश भर के सभी जिलों में तैनात हैं और इनकी संख्या करीब 26000 है जो अपनी लंबित मांगों को लेकर अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं ।