राष्ट्रीय
18-Mar-2020

1 यद्यपि रेंडम सेंपलिंग की रिपोर्ट में कोरोना के फैलाव के बेकाबू नहीं होने की बात कही जा रही है किंतु देश की हालत यह है कि हमें 23000 स्पेशलिस्ट की जरूरत है जिनमें से उपलब्ध कुल 1500 ही हैं. पर्याप्त संख्या में लैब भी नहीं हैं और ना ही सीमित समय में जांच करने की क्षमता है. 2 इस बीच राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए हैं. उत्तरप्रदेश में कोरोना की जांच से इनकार करने वालों को महामारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया जाएगा. उड़ीसा में विदेश से लौटे कोरोना संदिग्ध को अपने घरों में दूसरों से अलग रहने पर 15000 रुपए इंसेंटिव दिया जाएगा. महाराष्ट्र में सरकारी दफ्तरों में एक हफ्ते की छुट्टी दे दी गई है. 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों को सलाह दी है कि वह अपने सभी तरह के कार्यक्रम बंद रखें. उधर शाहीन बाग में आंदोलन करने वाली महिलाओं का कहना है कि कोरोना से खतरनाक नागरिकता संशोधन कानून है हम धरने से नहीं हटेंगे. 4 संसद में विपक्ष ने निजीकरण के मुद्दे पर सरकार को घेरा. आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि सरकारी नौकरियां कम हो रही हैं, क्या रेलवे का विदाई समारोह होगा. 5 वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से कहा कि लोकसभा में डीएमके सदस्यों को हिंदी भाषा पर पूरक प्रश्न नहीं पूछने दिया गया, वहीं इससे पहले मुझे भी बैंक घोटालेबाजों पर पूरक प्रश्न नहीं पूछने दिया गया. 6 सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को राज्यसभा सदस्य नामित किए जाने पर उनके साथ ही रहे सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि गोगोई ने न्यायपालिका की आजादी से समझौता किया. 7 निर्भया के दरिंदे फांसी से बचने का हर हथकंडा अपना रहे हैं. 3 दिन पहले दरिंदे अक्षय कुमार की पत्नी ने अदालत में तलाक की अर्जी लगाई है. वहीं एक अन्य दरिंदा पवन सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. जबकि मुकेश नामक दरिंदे की अर्जी खारिज की जा चुकी है. 8 लोकसभा में मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेगनेंसी विधेयक 2020 पारित हो गया है. इसके तहत विशेष परिस्थितियों में गर्भपात की सीमा बढ़ाकर 24 हफ्ते करने का प्रावधान है. इससे पहले महिलाएं अधिकतम 20 हफ्ते तक ही गर्भपात करा सकती थी. 9 दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है. अब तक 7894 मौतें हुई हैं इनमें 3816 मौतें पिछले 7 दिन में ही हुई है. 10 मार्च तक इस बीमारी से रोज औसतन 81 लोगों की मौत हो रही थी लेकिन 10 मार्च के बाद प्रतिदिन 490 लोग जान गवा रहे हैं. इटली में इसका सबसे अधिक असर है. 10 इराक के राष्ट्रपति ने मंगलवार को नजफ प्रांत के पूर्व गवर्नर अदनान जुरफी को नया प्रधानमंत्री नामजद किया है. अदनान को 30 दिन में अपनी कैबिनेट का गठन करना होगा.


खबरें और भी हैं