क्षेत्रीय
16-Oct-2019

युथ जोश वेलफेयर आर्गेनाईजेशन द्वारा राजधानी भोपाल स्तिथ गुफा मंदिर मानस उद्यान में आयोजित 3 दिवसीय शाम्भवी गरबा महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ । इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा उपस्थित हुए । उन्होने समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किए। वहीं, उमंग वेलफ़ेयर सोसाइटी के मूकबधिर बच्चों ने विशेष प्रस्तुति दी, जो आकर्षण का केंद्र रही। 3 दिनों तक चले इस गरबे में अनेक रंग देखने को मिले, यहां आए दर्शकों और प्रतिभागियों ने गरबे का जमकर लुत्फ उठाया। प्रतिभागियों ने गुजराती व हिन्दी गानों पर जमकर गरबा खेला। इस गरबे का मीडिया पार्टनर ईएमएस टीवी रहा ।


खबरें और भी हैं