छतरपुर के हरपालपुर मे बैक मे पदस्थ एक बैक कमीँ पर युवती से छेडछाड करने और उसकी बात न मानने पर तेजाब फेकने की धमकी के आरोप लगे है जिस पर पुलिस ने बैक कमीँ नितेश पंडित पर मामला दर्ज कर लिया हैघटना बीती शाम की बताई जा रही है जहां बारहवीं मे पढने वाली एक नाबालिग युवती ने अपने परिजन के साथ थाने मे शिकायत की कि स्टेट बैक मे पदस्थ बैक कमीँ नितेश पंडित उससे एक महीने से परेशान कर रहा है बीती शाम जब वह कोचिंग से लौट रही थी तो उसने रास्ते मे उसका हाथ पकडा और उसके साथ छेडछाड की और धमकी दी कि यदि उसने फोन पर बात नही की तो उस पर वह तेजाब फेक देगा जब वह यह हरकत कर रहा था तभी लोगो की भीड लग गई और वह मौका देखकर कार से भाग गया पीडित युवती घबराकर घर गई और उसने अपने परिजनो को बताया युवती की शिकायत पर हरपालपुर थाना पुलिस ने आरोपी बैक कमीँ नितेश पंडित के खिलाफ छेडछाड धमकाने और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।