क्षेत्रीय
15-Sep-2020

1. जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण सोमवार को जिला जेल के जेलर सहित 08 लोगों की कोरोना संक्रमण से उपचार के दौरान मौत हो गई। जेल अधीक्षक वी बाघमारे ने जेलर की मौत की पुष्टि कर दी है। उन्होने बताया कि जेलर को आरके त्रिपाठी को उपचार के लिए 10 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हे आईसीसीयू में भर्ती कराया गया था। दो दिनों से उनकी हालत गंभरी थी। सोमवार की रात करीब 8 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृदुभाषी जेलर की मौत के बाद जेल कर्मियों में मायूसी है। जिला जेलर को मोक्षधाम में पूरे राजकीय सम्मान से पुलिस मैनुअल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। जिला पुलिस की बैंड एवं जेल स्टाफ ने पीपी किट पहनकर अपने जेलर को अंतिम सलामी दी। बताया जा रहा है कि जेल के 12 बंदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि अब तक 69 लोगों की जान जा चुकी है परंतु सरकारी रिकार्ड में आंकड़ा 15 ही दर्ज है। 2 सोमवार की देर शाम और मंगलवार की शाम 5 बजे तक 19 कोरोना पाजिटिव मिले है। जिसके बाद अब कुल कोरोना पाजिटिव 773 हो चुके हैँ, जिसमें 251 हास्पिटल आइसोलेशन में भर्ती वर्तमान संक्रमितों की संख्या है। जबकि 506 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। और प्रशासन के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या मंगलवार को 16 हो चुकी है। आपको बता दें कि 644 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी प्रतीक्षा रत है। 3 सरकार द्वारा छिंदवाड़ा के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। बाढ़ का सर्वे करने आने वाली केन्द्र की टीम ने सिहोर, होशंगाबाद का सर्वे किया और वापस चली गई। आज चौरई में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस एवं किसानों ने विशाल प्रदर्शन किया जिसमें उन्होने यह आरोप लगाया कि सरकार छिंदवाड़ा की अनदेखी कर रही हे तभी सीएम का दौरा तीन बार टला। जबकि कुलबेहरा एवं पेेंच नदी के किनारे रहने वाले सैकड़ों किसान प्रभावित हैं। आंदेालन में चौरई एवं जुन्नारदेव विधायक भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित शमिल रहे। 4 आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व, स्वास्थ्य और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 16 सितंबर को समारोह आयोजित कर नवीन पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची और राशन का वितरण किया जाएगा। राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन भी होगा। वे तीन हितग्राहियों से चर्चा भी करेगे। 5 इंजीनियर दिवस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उईके के हस्ते एक पुस्तक दि अनयुजुअल इंजीनियर का विमोचन किया गया। पुस्तक छिँदवाड़ा के ऊर्जावान इंजीनियर एवं पेशे से सर्वेयर रोटेरियन संदीप सिंह चंदेल द्वारा कोरोना काल का सकारात्मक उपयोग करते हुए लॉक डाउन अवधि को अपने इंजीनियरिंग क्षेत्र को समर्पित करते हुए अपने अनुभवों केा एक सूत्र में पिरोया है। 6 संक्रमण बढऩे के साथ ही कोरोना पाजिटिवों की संख्या बढी है ऐसे में जिला अस्पताल में भी व्यवस्थाओं को बढ़ाने की जरूरत थी, जिस पर प्रशासन का दावा है कि उन्होने व्यवस्थाएं बढ़ाई हैं स्टाफ बढ़ाया है। इस संबंध में एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में 300 से अधिक बेड है और 242 एक्टिव मरीजों में से 40 होम आइसोलेशन में है। उन्होने बताया कि 50 से अधिक नए स्टाफ की भर्ती की गई है। पूरी बाइट एसडीएम की चलाए 7 जिला अस्पताल में आक्सीजन की कमी का मैसेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसडीएम अतुल सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आक्सीजन की कमी कहीं से भी नहीं हुई है। नागपुर भिलाई तक से आक्सीजन की सप्लाई हुई है यहां तक कि जिले में ही एक 13 टन का सेंट्रलाइज प्लांट है जिससे आक्सीजन सिलेंडर रिफिल हो रहे हैं। अस्पताल में अब भी 350 सिलेंडर हैं। बाइट 8 कालेज में सोशल डिस्टेंस का पालन नही और स्कुलो को सोशल डिस्टेंस के साथ खोलने की बात कही जा रहीं है जबकि कालेज के छात्र वयस्क भी होते है समझ दार भी। आज गर्ल्स कॉलेज में जैसी स्थिति दिखी वैसी स्थिति किसी भी शैक्षणिक संस्थान कें लिये अच्छी नही कही जा सकती। लम्बी कतार में लड़कियां एक फ़ीट से भी कम दूरी में खड़ी दिखी और फार्म भरने के दौरान आपस मे सटी भी रही। न ही इन्होंने कोरोना गाईडलाईन का पालन किया और न ही कोई जिम्मेदार इन्हे बोलने के लिए मौजुद रहे। 9 बाढ़ प्रभावित ग्राम लोनी बर्रा के ग्रामीण गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले 4-5 महीने के राशन की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। पहुचे किसानों ने माग की है फसल नष्ट होने से जीवन यापन मुश्किल हो चुका ऐसे में सरकारी मदद जल्द से जल्द मिलनी चहिये। 10 छिंदवाड़ा की तरह ही अब हर्रई विकास खंड के व्यापारियों ने भी बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने -अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत हर्रई में आज 15 सितंबर को बाजार बंद रखा गया बताया गया है कि व्यापारियों के द्वारा 1 सप्ताह तक स्वैच्छिक लॉकडाउन किया जाएगा 11 पेंशनर एसोसिएशन के सक्रिय चार सदस्यों के निधन के बाद आज पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा साउथ सिविल लाइन में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने वाले सदस्यों से उनके एसोसिएशन को काफी क्षति पहुंची है 12 ग्राम पंचायत मोहखेड में खाद्य सुरक्षा सूची से 216 परिवारों के नाम काट दिए गए। जिसके बाद वे सरपंच के नेतृत्व में मोहखेड़ तहसील पहुचकर प्रदर्शन करते हुए नाम जोड़े जाने की मांग किए। लोगो ने बताया की ग्राम पंचायत के पूर्व सचिंव राधेश्याम पवार द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी नही दिए गए तो उन्होंने उनके नाम काट दिए। नाम कटने के बाद अब वे 20 गुना महंगा अनाज खरीदने को मजबूर है । गुस्साए लोगो ने मोहखेड सरपंच शयामू साहू के नेतृत्व में सोसायटी, जनपद, तहसील कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौपा .सरपंच शयामू साहू का कहना है कि पात्र परिवारो के नाम सात दिवस के भीतर पून:नही जोडे गये तो वह इसको लेकर आगामी दिनो तहसील कार्यालय के सामने सैंकडो परिवारों के साथ धरना प्रदर्शन एंव भूख हड़ताल करेंगे. 13 जुन्नारदेव  में भी कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई सँख्या को देखकर नगर के व्यापारियों ने स्वप्रेरणा से प्रत्येक मंगलवार को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया है। आज मुख्य मार्केट के व्यापारियों ने प्रत्येक मंगलवार को स्वैच्छिक बंद का पालन करते हुए संपूर्ण बाजार की छोटी-बड़ी दुकानें बंद रखी | कुछ दुकाने खुली लेकिन उन्हें भी समझाकर बन्द करवाया गया। 14 मोहखेड भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर मोहखेड तहसीलदार मीना दशरिया को ज्ञापन सौपा। भारतीय किसान के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम पवार ने कहा कि आए दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों का लगातार शोषण हो रहा है। उपज का उचित दाम उपभोक्ता और सरकार दोनों देने को तैयार नहीं हैं। ऐसी परिस्थितियों के कारण 50 प्रतिशत से अधिक किसान खेती छोड़ रहे हैं। 15 मंगलवार को सौसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। हनुमान मंदिर सिविल लाइन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से संजय पराड़कर , ब्लॉक सहसंयोजक जितेश बोकडे, नमन पवार की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष के रूप में योगेश धकाते, नगर उपाध्यक्ष सागर गोखे, भूषण कोठे, ऋषिकेश नाकतोड़े, अंकुश तूपकर, नगर मंत्री भूषण कोठे, नियुक्त किया गया। 16 अखिल भारतीय ओबीसी छात्र मोर्चा ने महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को ओबीसी छात्रवृत्ति दिलाने ओबीसी छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल कहार के नेतृृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बंदेवार की उपस्थिति में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ओबीसी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव कपिल सोनी, प्रदेश सचिव हिमांशु साहू, विधानसभा अध्यक्ष अखिल सूर्यवंशी, नगर अध्यक्ष राहुल पाल, नगर अध्यक्ष ओम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


खबरें और भी हैं