राष्ट्रीय
21-Jan-2021

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन ने शपथ ले ली है। उनके साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बन गई हैं। जैसी उम्मीद जताई जा रही थी सत्ता संभालने के बाद बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों को पलट दिया है। राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद बाइडेन ने सीधे ओवल ऑफिस में कामकाज संभाला और एक्शन में आ गए। वैक्सीन बनने के बाद भी कोरोना का कहर अब भी पूरी दुनिया के ऊपर मंडरा रहा है। दुनिया में अब कर कोविड-19 के 9.73 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 20.83 लाख लोगों ने वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया है। यही नहीं कई देशों में कोरोना के नए रूप ने भी लोगों को अपनी चपेट में लिया है। ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए स्ट्रेन के आने के बाद कई देशों ने अपने यहां पहले ही तैयारी कर ली है। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने देश में भारतीय मूल के कुछ लोगों समेत अल्पसंख्यकों में कोविड-19 का टीका लेने के प्रति हिचक के खिलाफ आगाह किया है और टीके के बारे में भ्रम दूर करने के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों द्वारा चलाए गए अभियान की सराहना की। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि श्जैसा कि हमने अपना नया परिषद कार्यकाल आठ साल बाद शुरू किया है, इस बात पर टिप्पणी करना निराशाजनक है कि सीरिया में जारी संकट का अभी भी कोई अंत नजर नहीं आ रहा है और इस पर राजनीतिक प्रक्रिया अभी भी बंद है। अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बिजनेसमैन रहे हैं। उनके ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन का ज्यादातर बिजनेस रियल एस्टेट में है। फोर्ब्स के मुताबिक, ट्रम्प की मौजूदा नेटवर्थ 2.5 बिलियन डॉलर (करीब 18,300 करोड़ रुपए) है।


खबरें और भी हैं