राष्ट्रीय
02-Dec-2019

1 बच्चियों के साथ दरिंदगी का सिलसिला थम नहीं रहा है. तेलंगाना के हैदराबाद के बाद राजस्थान के टोंक जिले में भी एक 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के बाद गला इतनी जोर से दबाया गया कि बच्ची की आंखें निकल आईं. यह घटना टोंक जिले के खेड़ली गांव में घटी, जब दरिंदा स्कूल से लौटती बच्ची को उठाकर जंगल में ले गया और बच्ची के बेल्ट से ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. बच्ची के माता-पिता मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के रहने वाले हैं. 2 इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद में युवती की दुष्कर्म के बाद जलाकर नृशंस हत्या के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की घोषणा की है. वहीं इस मामले के एक आरोपी की मां ने कहा है कि उसके बेटे को फांसी दे दी जाए. 3 संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि महिलाओं के सम्मान का सिलसिला घर से शुरू होना चाहिए. उन्होंने दिल्ली में गीता महोत्सव में कहा कि पुरुषों को घर में ही महिलाओं के प्रति सम्मान करने की सीख दी जाए. 4 कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद जनार्दन द्विवेदी रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गीता महोत्सव में पहुंचे. उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत, साध्वी ऋतंभरा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य आध्यात्मिक नेताओं के साथ मंच साझा किया. कभी सोनिया गांधी के करीबी रहे जनार्दन द्विवेदी की मौजूदगी से सियासी अटकलें तेज हो गई. 5 अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने रविवार को कहा है कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 99ः मुस्लिम समीक्षा याचिका दायर करने के पक्ष में हैं. बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने कहा कि हमें भी पता है की याचिका खारिज कर दी जाएगी. 6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक कांग्रेस विधायक नाना पटोले को रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया. इससे पहले भाजपा ने किशन कथोरे का नाम वापस ले लिया. 7 योध्या के राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब पवित्र नगरी अयोध्या में जमीनों के दाम 4 गुना तक बढ़ गए हैं. धर्म नगरी में रजिस्ट्री में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. खरीदारों ने सरयू नदी के किनारे की जमीन पर फोकस किया है. 8 भारत ऐसा पहला देश बन गया है जहां हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो गई है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को जेद्दा में सऊदी के हज मंत्री के साथ द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर के बाद यह बात कही. 9 ब्रिटेन में 12 दिसंबर को होने वाले चुनावों से पहले विपक्षी लेबर पार्टी द्वारा भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट से समर्थन लिए जाने पर विवाद हो गया है. विरोधियों का कहना है कि जेकेएलएफ के आतंकी अपराधों का भारत में लंबा रिकॉर्ड है. 10 हांगकांग में लाखों लोकतंत्र समर्थकों ने रविवार को फिर सड़क पर उतर कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रिया कहने वाली तख्तियां दिखाई. जिला परिषद चुनाव के चलते कुछ दिनों से शांति थी, लेकिन अब फिर से प्रदर्शन भड़क रहे हैं.


खबरें और भी हैं