क्षेत्रीय
28-Aug-2019

चोर अब धार्मिक स्थलो को अपना निशाना बनाने से भी नही रक रहे है, और जिसके दिल में ऊपर वाले की आस्था हो तो वो ऐसी पवित्र जगह पर चोरी करने का अपराध भी नही करता है । ताज़ा मामला आगर जिले के बड़ौद से जुड़ा हुआ है, जहाँ पर बड़ौद के डग रोड़ स्थित ख्वाज़ा टेकरी पर अज्ञात चोरो ने बाबा की टेकरी पर लगे चंदन के पेड़ को निशाना बनाते हुए उसे काट डाला । चोर कटा हुआ पेड़ तो वही पर छोड़ कर चले गए, लेकिन पेड़ में से कीमती चन्दन को चुरा कर ले गए । सूचना मिलने पर बड़ौद थाना पुलिस मौके पर पहुची और पंचनामा बमाकर अज्ञात चोरो की तलाश में जुट गयी है । पुलिस की माने तो अभी पेड़ काटने वाला आरोपी अज्ञात है, जिसकी की तलाश ज़ारी है, और मामले को लेकर पुलिस ने जाँच भी शुरू कर दी है ।


खबरें और भी हैं