1#आरबीआई के #गवर्नर #शक्तिकांतदास ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 बीते 100 साल का सबसे बड़ा संकट है। इसका उत्पादन और नौकरियों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। इससे मौजूदा वैश्विक ऑर्डर, ग्लोबल वैल्यू चेन और पूरी दुनिया में लेबर-कैपिटल मूवमेंट प्रभावित होगा। 2सार्वजनिक क्षेत्र के #पंजाबएंडसिंध बैंक ने उसके दो कर्ज के खातों में 112 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी होने की जानकारी दी. ये खाते महा एसोसिएटिड होटल्स और एडयार जिंक के हैं. 3#पंजाबनेशनलबैंक ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एनपीए खाते में 3,689 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा किया. 4#यूनियनबैंक ने कर्ज पर ब्याज दर 0.2% घटाई. एमसीएलआर में 20 आधार अंकों की कटौती के बाद ब्याज दर 7.40% हो गई. 5#आईफोन निर्माता #एप्पल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन भारत में 7500 करोड रुपए का निवेश करेगी.