क्षेत्रीय
11-Jan-2020

स्वच्छता_सर्वेक्षण_2020 के अंतर्गत राजधानी भोपाल के मिंटो_हॉल में शहर के सबी इलेक्ट्रॉनिक_चैनल के पत्रकारों से संवाद कार्यक्रम हुआ इश दौरान सभी पत्रकारों से शहर को और स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सुझाव लिए गए । इस अवसर पर भोपाल महापौर आलोक शर्मा और निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता ने सभी पत्रकारों के सुझावों को सुनकर अमल में लाने की बात कही ।


खबरें और भी हैं